सांप्रदायिक संगठन सरस्वती शिशु मंदिर पर कब्जा करने के लिए सिंधिया का धन्यवाद: डॉ गोविंद सिंह

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर को बताया सांप्रदायिक संगठन, कहा- कब्जा करने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद

Updated: May 14, 2023, 10:30 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर स्थिर जय विलास पैलेस परिसर में बने वर्षो पुराने स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर मध्य प्रदेश की सियासत गर्म है। नेता प्रतिपक्ष ने डॉ गोविंद सिंह ने अब इस मामले में बड़ा बयान दिया है। सिंह ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर एक सांप्रदायिक संगठन है। उन्होंने कहा कि सिंधिया जी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जो सरस्वती शिशु मंदिर पर कब्जा कर रहे हैं।

दरअसल, ग्वालियर स्थिर जय विलास पैलेस परिसर में राजमाता ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की स्थापना की थी। तब से यहां हजारों छात्र अध्ययनरत हैं। लेकिन अब सिंधिया के पैलेस से स्कूल खाली करने को कहा है। यानी सिंधिया अब अपनी पुस्तैनी जमीन में सरस्वती शिशु मंदिर चलने नहीं देना चाहते हैं। कई लोगों ने सिंधिया से मांग करते हुए कहा कि वे ऐसा नहीं करें, इससे छात्रों का भविष्य खराब होगा। लेकिन सिंधिया नहीं माने।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में नए सीएम को लेकर मंथन शुरू, कांग्रेस ने सुशील शिंदे, जितेंद्र सिंह, दीपक बाबरिया को बनाया पर्यवेक्षक

अब इस मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह की एंट्री हुई है। सिंह ने कहा, 'सांप्रदायिक संगठन पर कब्जा करने का सिंधिया ने जो काम किया है उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। उन्होंने राजमाता के समय से चलने वाले स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर को खाली कराने के लिए कहा है। सिंधिया भाजपा के जितने भी संगठनों से जुड़े हुए हैं उन्हें कहीं ना कहीं नुकसान पहुंचा रहे हैं।'

गोविंद सिंह ने आगे कहा, 'राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने सरस्वती शिशु मंदिर महल के अंदर खुलवाया था, जिसे सिंधिया खाली करा रहे हैं। इससे साफ है कि वे कांग्रेस के तो नहीं ही हुए, भाजपा के भी नहीं हैं। क्योंकि, वे भाजपा का नुकसान कराने में लगे हुए हैं और जिस तरीके से वह स्कूल की जमीन को खाली करा रहे है। सांप्रदायिक संगठन के लोग स्कूल के नाम पर जो संगठन चला रहे हैं, उसको खाली कराने के लिए ज्योतिरादित्य सिंह का हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।'