नीमच के सिंगोली में तीन जैन मुनियों पर लाठी-डंडों से हमला, कमलनाथ ने की कठोर कार्रवाई की मांग
हमले में घायल मुनियों ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सभी को जैन स्थानक भवन में रखा गया है। घटना के बाद जैन समाज की ओर से नगर बंद का आह्वान किया गया है।

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर हमला की खबर है। बताया जा रहा है कि छह बदमाशों ने जैन मुनियों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। जैन मुनि विश्राम करने रविवार रात सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में रुके थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लूट के इरादे से जैन मुनियों पर लाठी और धारदार हथियार से हमला किया। घटना के बाद दो बदमाशों को तो लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया।वहीं, पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।
यह भी पढे़ं: इंदौर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन युवकों के साथ प्रिंटर, लैपटॉप और कागजात जब्त
हमले में घायल मुनियों ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सभी को जैन स्थानक भवन में रखा गया है। घटना को जैन समाज के लोगों ने आक्रोश है। जैन समाज की ओर से नगर बंद के आह्वान बाद आज सिंगोली बंद है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जैन मुनियों पर हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है और प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी क़ानून व्यवस्था का सबूत है। जब संपूर्ण रूप से अहिंसा और अपरिग्रह का पालन करने वाले जैन मुनियों तक को प्रदेश में सुरक्षा प्रदान नहीं दी जा सकी तो आख़िर इस प्रदेश में कौन सुरक्षित है?