35 दिन बाद भ्रष्टाचार वाली सरकार जाने वाली है, जनता CM चौहान को विदा करने का इंतजार कर रही: कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि अब केवल 35 दिन ही बचे हैं, शिवराज सिंह जी यह जनता आपकी कलाकारी, आपके झूठ का जवाब देगी और आपको विदा करने का इंतजार कर रही है, याद रखिये 35 दिन बाद प्रदेश से भ्रष्टाचार वाली सरकार जाने वाली है।

Updated: Oct 10, 2023, 05:22 PM IST

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी में मंगलवार को कांग्रेस ने विशाल जन आक्रोश सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत तमाम दिग्गज शामिल हुए। जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि अब केवल 35 दिन ही बचे हैं, प्रदेश से भ्रष्टाचार वाली सरकार जाने वाली है।

कमलनाथ ने जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यह प्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है। चौपट रोजगार व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था। उन्होंने कहा, 'आचार संहिता लगने के बाद यह हमारी पहली जनसभा है। इस चुनाव में एक उम्मीदवार का फैसला नहीं होना है, ना ही एक पार्टी का फैसला होना है, इस चुनाव में अब मध्य प्रदेश के भविष्य का फैसला होना है और मध्य प्रदेश का भविष्य सामने बैठे और खड़े आप सभी नौजवान साथियों के हाथ में है। नौजवानों का भविष्य ही हमारी सबसे बड़ी चुनौती है। आपके क्षेत्र (शहडोल) में बेरोजगारी का हाल बुरा है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह चुनाव तय करेगा आप सभी नौजवानों के भविष्य को, यह चुनाव तय करेगा कि हम अपने आगे आने वाली पीढ़ी को कैसा मध्य प्रदेश सौंपना चाहते है।'

कमलनाथ ने आगे कहा, 'आज मध्य प्रदेश की तस्वीर आप अपने सामने रख लीजिएगा, आज यह प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन है, बेरोजगारी में नंबर वन है। सरकार किसानों के आंसू नहीं देख पा रही है। ना ही उनकी आंखे चल रही है ना ही उनके कान चल रहे हैं। हां लेकिन घोषणाओं के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है। उनका झूठी घोषणाओं के लिए मुंह बहुत चलता है। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर होता है। अब केवल 35 दिन ही बचे हैं, शिवराज सिंह जी यह जनता आपकी कलाकारी, आपके झूठ का जवाब देगी और आपको विदा करने का इंतजार कर रही है, याद रखिये 35 दिन बाद प्रदेश से भ्रष्टाचार वाली सरकार जाने वाली है।' 

कमलनाथ ने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'आप सभी यहां उपस्थित हैं, मैं भ्रष्टाचार के बारे में आप सभी को क्या बताऊं आपका खुद का अनुभव है कि आप या तो भ्रष्टाचार के शिकार हैं या गवाह है। आज प्रदेश की पहचान 50 प्रतिशत कमिशन से बन चुकी है, कमीशन दो और काम लो। अगर आपके पास 50 एकड़ जमीन है और आपने अगर पैसा दे दिया तो आपका नाम गरीबी रेखा में लिख जाएगा। शिवराज सिंह ने प्रदेश को केवल भ्रष्टाचार दिया, महंगाई दी, माफिया राज दिया और घर-घर में शराब देने का भी काम किया। ये ही शिवराज सिंह चौहान की 18 सालों की उपलब्धि है।'

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार आने पर हम इन रेत माफियाओं से और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार से निपटेंगे और रेत पर पहला अधिकार यहां के लोगों को देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी थी 15 महीने में हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, शहडोल जिले में ही हमनें 18 हजार किसानों का कर्ज माफ पहली किस्त में कर दिया था। लेकिन दूसरी किस्त आने तक इन्होंने हमारी सरकार को सौदे से गिरा दिया। उन्होंने कहा, 'हमने 100 यूनिट बिजली फ्री दी, हमने कौन सा गुनाह किया, हमने 1000 गौशाला बनाकर कौन सा पाप किया था? आज आप गवाह है इन सभी कार्यों के हमनें अगर पेंशन बढ़ाने का काम किया तो कौन सा गलत काम किया था? हमने मध्य प्रदेश की एक अलग पहचान बनाने की शुरूआत की थी। हमें पूरा विश्वास है कि आप सच्चाई का साथ देंगे।'