MP में हर 17 मिनट पर हो रहा है एक बच्ची से रेप, जीतू पटवारी ने कहा राज्य में सामाजिक आपातकाल जैसे हालात

महिला अपराधों के खिलाफ कांग्रेस तीन चरणों में बेटी बचाओ अभियान चलाएगी। कांग्रेस उपवास करेगी और प्रदेशभर में कैंडल मार्च व मशाल जुलूस निकालेगी।

Updated: Oct 01, 2024, 06:20 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने चिंता जताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में हर 17 मिनट में एक बच्ची से रेप हो रहा है। पटवारी ने इसे सामाजिक आपातकाल बताते हुए कहा कि महिला अपराधों के खिलाफ कांग्रेस तीन चरणों में बेटी बचाओ अभियान चलाएगी। कांग्रेस उपवास करेगी और प्रदेशभर में कैंडल मार्च व मशाल जुलूस निकालेगी। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर होगी।

जीतू पटवारी ने मंगलवार को पीसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन में फुटपाथ पर रेप हुआ। जबलपुर में छात्रवृत्ति के नाम पर 70 बेटियों के VIDEO बना लिए गए। भोपाल, मुरैना, हरदा सहित प्रदेश में कहीं भी महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं।

जीतू पटवारी ने कहा, 'ट्विटर पर आंदोलन के जरिए सरकार को जगाने की कई बार कोशिश की गई। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को सुझाव भी दिए, लेकिन हालात में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है। मध्यप्रदेश में हर 17 मिनट में एक बेटी के साथ रेप हो रहा है। अपराधों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इसका कारण है प्रदेश में न कर्मचारी पूरे हैं, न पुलिस विभाग में हवलदार और न ही टीआई। पुलिस विभाग के स्ट्रक्चर में 50% कर्मचारी भी नहीं हैं।'

जीतू पटवारी ने कहा कि जिनके पास गृह मंत्रालय है, वह बातें बहुत करते हैं, लेकिन पुलिस विभाग को ऐसे अपराधों को रोकने के लिए जो इक्विपमेंट मिलना चाहिए उसमें हम सबसे पीछे हैं। बिहार से भी पीछे हैं। सबसे नीचे के राज्यों में जिसकी गिनती आती है वह मध्य प्रदेश है। नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री से भी मिले थे, हमने चिंता जाहिर की। साथ ही कहा कि सरकार का दायित्व है कि इसको कंट्रोल करें। इसमें विपक्ष भी सकारात्मक विपक्ष का दायित्व निभाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कंट्रोल कर रहे हैं, लेकिन कितना होगा यह ईश्वर जाने।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, 'पुलिस का डर क्यों समाप्त हो गया है, क्योंकि नशा बिकता है। इसमें पुलिस की हिस्सेदारी होती है। थाने बंधे हुए हैं। बेरोजगार बच्चा नशा करता है। जितनी भी रिसर्च आई हैं, वह यही कहती हैं कि दिनभर बेरोजगार 12 से 14 घंटे सोशल मीडिया और मोबाइल पर व्यस्त हैं और फिर विकृति को आत्मसात करके रिएक्शन दे रहा है। मध्य प्रदेश में महिलाओं से संबंधित एक लाख 40 हजार मामले लंबित हैं। प्रदेश में 3 साल की बच्ची से लेकर 70 साल की बुजुर्ग भी सुरक्षित नहीं है। लाड़ली बहन को ₹1200 देंगे और ₹5000 उसके पति से बिजली का बिल लेंगे तो लाड़ली बहन की सुरक्षा कैसे करेंगे। यहां हर 17 मिनट में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हो रहा है।