स्थानीय पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं, CBI जांच कराई जाए, राघौगढ़ दोहरे हत्याकांड पर केवट समाज की मांग
गुना के राघौगढ़ में कुल्हाड़ी मारकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी। दोनों शुक्रवार शाम से लापता थे। उनके शव शनिवार दोपहर आईटीआई के पीछे भाजपा नेता के खेत में पड़े मिले थे।
राघौगढ़। मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघोगढ़ में पिता-पुत्र की हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस घटना में संलिप्त लोगों के फांसी देने की मांग की है। वहीं, अब जिले के केवट समाज के लोगों ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। केवट समुदाय के लोगों ने इस संबंध में सीएम मोहन यादव को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र के माध्यम से केवट समुदाय के लोगों ने कहा कि राघौगढ़ में प्रभुलाल केवट और लक्ष्मीनारायण केवट की जघन्य हत्या के आरोपी भाजपा नेता अमित चौहान व अन्य को शीघ्र फांसी की सजा दी जाए। सीएम के नाम ज्ञापन में लिखा गया है कि भाजपा नेता हीरेन्द्र चौहान, अमित चौहान के राजनैतिक रसूख के कारण हमें स्थानीय पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं है इसलिए इस हत्याकांड की सीबीआई जांच या हाई कोर्ट न्यायाधीश की निगरानी में SIT जांच कराई जाएं।
केवट समुदाय ने लिखा है कि अपराध स्थल पर दोनों शवों के साथ अमानवीयता करने वाले जिला बदर आरोपी दामोदर प्रजापति, हीरेन्द्र चौहान बंटी के सहयोगी लाखन राय पर मामला दर्ज किया जाएँ एवं राघौगढ़ थाना प्रभारी जुबैर खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएँ। साथ ही जिस अमित चौहान के खेत से दोनों शव मिलें है और जिसने एक दुर्दांत अपराधी को अपना खेती में सहयोगी रखा, ऐसे अमित चौहान को भी इस अपराध में सह आरोपी बनाया जाए क्योंकि इस अपराध में अमित चौहान की भी संलिप्तता है। इसके अलावा 7 सितंबर के अमित चौहान और अपराधियों के कॉल रिकॉर्ड निकाले जाएं, उनकी फोरेंसिक जांच करवाई जाएं।
इसके अलावा राघौगढ़ में अमित चौहान के खेत स्थित घर जो कि आपराधिक घटनाओं का मुख्य केंद्र है, जहां अनेक अपराधी इकठ्ठे होते रहते है, उस घर को बुल्डोजर से जमींदोज किया जाए। राज्य सरकार की ओर पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय नौकरी एवं 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए।
बता दें कि राघौगढ़ में केवट समाज के 2 व्यक्तियों के शव, भाजपा नेता के खेत में मिलने के बाद केवट समाज आंदोलित हो गया है। स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह जी ने मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर सांत्वना दी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।