बालाघाट के जंगल में बांस काटने गए ग्रामीणों पर बाघ का हमला, 65 वर्षीय बुजुर्ग को बनाया शिकार
घटना गुरूवार की है वहीं जंगल से गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने परिवार को इसकी सूचना दी। दरअसल बाघ बालाघाट के अंदर आने वाले परिक्षेत्रों में घुस गए थे। पिछले आठ महीने में बाघ अब तक आठ लोगों का शिकार कर चुका है।

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित नगझर-सिरपुर के जंगल में बाघ ने बांस काटने आए 7 में से एक व्यक्ति पर घातक हमला किया है। जबकि 6 लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। इस क्षेत्र में पिछले 8 महीने से बाघ का आतंक बढ़ रहा है। इससे कई ग्रामीणों में दहशत बढ़ गया है।
घटना गुरूवार की है वहीं जंगल से गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने परिवार को इसकी सूचना दी। दरअसल बाघ बालाघाट के अंदर आने वाले परिक्षेत्रों में घुस गए थे। वहीं पिछले आठ महीने में बाघ अब तक आठ लोगों का शिकार कर चुका है। जिसके आकड़े लगातार जोर पकड़ रहे हैं। साथ ही जंगल में लकड़ी काटने के दौरान बाघ द्वारा घायल करने जैसी घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है।
यह भी पढ़ें: सिंधिया के गढ़ में बढ़ी भाजपा की मुश्किलें, शिवपुरी नगर पालिका के 18 पार्षदों ने एक साथ दिया इस्तीफा
हमले में ग्राम सिरपुर निवासी मंगरूलाल सर्राटी उम्र (65) की मौत हो गई। मंगलरुलाल अपने 6 अलग-अलग साथियों के साथ यहां आया था। सभी लोग अलग-अलग स्थानों पर बांस काट रहे थे। उसी वक्त बाघ ने मंगरुलाल पर धावा बोल दिया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मंगलरुलाल को विभिन्न जगहों पर ढूंढा। जिसका कोई पता नहीं चला, ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया। शुक्रवार को कटंगी और वारासिवनी परिक्षेत्र की टीम पहुंची। टीम को मृतक के कमर वाला हिस्सा आधा खाया हुआ मिला। वन अमले ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।