कमलनाथ ने बताई शिवराज के लिए खतरे की तारीख

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Publish: Oct 21, 2021, 02:55 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

परिणाम से बढ़ेगी राजनीतिक सरगर्मी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनावी सभा मे कहा है कि 2 नवम्बर को उपचुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी खतरे में आ जायेगी। 


महंगाई के जवाब में बीजेपी का सम्बल

मध्यप्रदेश में उपचुनाव वाली चारों सीट पर  भाजपा का जोर-शोर से चुनावी प्रचार चल रहा है। लेकिन महंगाई का मुद्दा परेशानी का सबब बना हुआ है। मतदाताओं के सवाल के जवाब में वे  मुफ्त राशन, सीधे खाते में सब्सिडी और संबल जैसी योजनाएं गिना रहे हैं। 


दो दिन कतार में खड़े रहे फिर भी न मिली खाद

अशोकनगर में दो दिन से लाइन में लगे रहने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिली। कर्मचारी शाम को जाने लगे तो किसानों ने हंगामा कर दिया। गेट से बाहर की कुंदी लगाकर कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया। काफी देर तक कर्मचारी ऑफिस में बंद रहे। बाद में अन्य कर्मचारियों ने आकर गेट खोले, तब वह बाहर निकले।