समय आ रहा है, शिवराज अब परमानेंटली ठेला ही चलाएंगे, कमलनाथ का सीएम चौहान पर व्यंग

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम चौहान द्वारा बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने भोपाल की सड़कों पर ठेला निकालने के ऐलान पर तंज कसा है, उन्होंने कहा है कि जनता सारा नाटक नौटंकी समझ चुकी है

Updated: May 21, 2022, 11:08 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल की सड़कों पर ठेला निकालने के ऐलान पर तंज कसा है। पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज जी को कोई न कोई नाटक-नौटंकी करना है। आज वह बिजली की बात नहीं करते, बेरोजगारी की बात नहीं करते, किसान की बात नहीं करते..? अब वह ठेला चलाएंगे, अब तो वह समय आ रहा है कि वह परमानेंटली ठेला चलाएंगे।

कमलनाथ ने इस दौरान पंचायत चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि, 'आज ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय हुआ है। प्रदेश में 50 फीसदी से ज्यादा ओबीसी वर्ग मध्यप्रदेश में है, उसी के मुताबिक हमने 27 फीसदी आरक्षण देने का कानून बनाया था, लेकिन शिवराज सरकार ने ठीक ढंग से सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने तो अपने निर्णय में भी यह कहा कि हम इस रिपोर्ट को अस्वीकार करते हैं। अब ये खींचतान के ऐसा आरक्षण ला रहे हैं, जिसमें ओबीसी वर्ग के साथ घोर अन्याय होगा। कहीं उन्हें 5 फीसदी आरक्षण मिलेगा, कहीं 7 फीसदी। अब यह प्रचार कर रहे हैं कि आरक्षण मिल गया। 

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में फेसबुक पोस्ट को लेकर प्रोफेसर रतनलाल गिरफ्तार, दलित संगठनों ने कार्रवाई के खिलाफ खोला मोर्चा

कमलनाथ ने इस दौरान कहा कि, 'आज तो प्रश्न यह है कि कितने प्रतिशत आरक्षण हुआ,यह सिर्फ़ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। यह कुछ भी कर लें, ठेला चला लें, वह सोचते हैं कि इससे प्रदेश की जनता गुमराह होगी लेकिन मुझे प्रदेश की जनता पर विश्वास है कि वह सच्चाई का साथ देगी।'