तरावीह की नमाज के बाद मस्जिद में सुतली बम फेंका गया, महू हिंसा मामले में जामा मस्जिद के इमाम का बड़ा दावा
इमाम मोहम्मद जावेद ने कहा कि तरावीह की नमाज के वक्त जुलूस यहां से शोर शराबा करते हुए निकल रहा था। तभी किसी ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंका और ये सिचुएशन क्रिएट हुई।

महू। टीम इंडिया के चैपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर जहां एक तरफ पूरा देश जश्न में डूब गया। वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशें हुई। स्थिति ये हुई कि इंदौर के पास महू में हिंसा भड़क उठी। महू स्थित जामा मस्जिद के इमाम ने बताया कि तरावीह की नमाज के वक्त मस्जिद में सुतली बम फेंका गया था, इसके बाद तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई।
सोमवार को जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद जावेद ने बयान जारी कर बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में जब टीम इंडिया की जीत हुई तब यहां तरावीह की नमाज चल रही थी। इस दौरान मस्जिद के पास से जुलूस शोर-शराबा करते हुए निकल रहा था। नमाज पूरी होकर लोग बाहर निकल रहे थे, तभी किसी ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंका। इससे लोग पैनिक हुए और ये सिचुएशन क्रिएट हुई।
यह भी पढ़ें: MP: महू में भारत की जीत के बाद भड़की हिंसा, भीड़ ने दुकान-गाड़ियां फूंकीं, सेना ने संभाला मोर्चा
इमाम मोहम्मद जावेद ने प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि ये जुलूस कैसे निकला। इस रूट से कैसे निकला? किन लोगों ने उन्हें परमिशन ली थी और कितने लोगों की ली थी? कितने वाहनों की परमिशन थी? इमाम जावेद ने कहा कि इस तरह की माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि मुसलमानों की वजह से हालात बिगड़े हैं। उन्होंने कहा कि हम भी इस देश के ही वासी हैं।
इमाम ने बताया कि पहले ही यह तय हुआ था कि जामा मस्जिद के रूट पर कोई जुलूस नहीं निकलेगा। दोनों तरफ के लोगों की इस बात पर सहमति थी। बावजूद रविवार रात जुलूस निकाला गया और उसकी परमिशन भी नहीं थी। जुलूस का कोई अगवानी करने वाला नहीं था। वह उपद्रवियों की भीड़ थी। भारत की जीत के नाम पर शोरशराबा करना उनका काम था। मस्जिद पर सुतली बम फेंका गया। यह बहुत बुरा हुआ है। हम कहना चाहते हैं कि हमारी मस्जिद पाकिस्तान में नहीं है। हम हिंदुस्तान के निवासी हैं और यहीं के रहेंगे।
बता दें कि सोमवार रात करीब दस बजे महू में भारत की जीत के जश्न के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए। उपद्रवियों ने हालत बिगाड़ने की भरपूर कोशिश हुई। हालांकि, प्रशासन की सतर्कता और सेना के मार्च के कारण समय रहते स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया। इस दौरान उपद्रवियों द्वारा दो ऑटो, एक कार और 10 बाइक में आग लगाई गई। इनमें एक पुलिसकर्मी की बाइक भी शामिल है। इसके अलावा, 5 कार, 10 बाइक में भी तोड़फोड़ की गई है। चार दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है। इनमें चूड़ी, पापड़, मेडिकल और कॉस्मेटिक्स की दुकान शामिल हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।