Unlock Madhya Pradesh: अब पूरे प्रदेश से लॉकडाउन हटा

MP Unlock 4 Guidelines and Rules: केवल कंटेनमेंट क्षेत्र में ही लॉकडाउन रहेगा, शहर व राज्य से अंदर या बाहर जाने के लिए किसी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी

Updated: Sep 01, 2020, 11:36 PM IST

भोपाल। कोरोना के कारण लगाया गया लॉकडाउन अब पूरी तरह खत्म हो गया है।प्रदेश में अब रविवार को भी लॉकडाउन नहीं रहेगा।अब बाजार व अन्य कार्य पूरे सप्ताह चलेंगी। 21 सितंबर के बाद सामाजिक, खेल, मनोरंजक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 लोग शामिल हो पाएंगे। स्कूल 30  सितंबर तक बंद रहेंगे मगर 21 के बाद 50 फीसदी स्टॉफ बुलाया जा सकेगा। कक्षा 9 वीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स स्वैच्छिक रूप से टीचर से मिलने स्कूल जा सकते हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में अनलॉक-4 की गाइडलाइन बताई। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र में ही लॉकडाउन रहेगा। बिना सरकार की मंजूरी के लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकेगा। शहर अथवा राज्य से अंदर या बाहर जाने के लिए किसी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल आदि 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।

गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि 21 सितंबर के बाद कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर के स्कूल में 50 फीसदी स्टॉफ आ सकेगा। नौवीं से लेकर 12वीं तक के क्षेत्र स्वैच्छिक रूप से मार्गदर्शन लेने के लिए टीचर के पास स्कूल जा सकते हैं। उच्च शिक्षण संस्थान केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइड लाइन के साथ सरकार की मंजूरी से चलेंगे। शादी-ब्याह आदि के लिए भी 50 की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है। गृह विभाग मंगलवार को इसकी गाइड लाइन जारी कर देगा।