राजगढ़ जिला अस्पताल में युवती की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर नशे में इलाज करने का आरोप

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल में एक 21 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे अस्पताल में भारी हंगामा हो गया।

Updated: Nov 08, 2024, 06:41 PM IST

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल में एक 21 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे अस्पताल में भारी हंगामा हो गया। मृतक युवती, कीर्ति मेवाड़े, जो एक प्राइवेट कंपनी में कैशियर के पद पर कार्यरत थी, पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित थी और इलाज के लिए अस्पताल आ रही थी। गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।

 

परिजनों ने डॉक्टर अमरसिंह धार्वे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर नशे की हालत में था और उसने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे युवती की हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने दावा किया कि डॉक्टर ने लापरवाही की और इलाज में अनदेखी बरती। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के सामने धरना देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया। डॉक्टर अमरसिंह का ब्लड सैंपल लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। सिविल सर्जन डॉ. नितिन पटेल ने भी कहा कि परिजनों का आक्रोश स्वाभाविक है और वे युवती की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं।

 

गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों में जिला अस्पताल में यह तीसरी घटना है। इससे पहले अस्पताल के ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी में डॉक्टरों व स्टाफ पर बदसलूकी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। युवती की मौत के बाद, एसडीओपी दिनेश शर्मा, एसडीएम रत्नेश श्रीवास्तव समेत उच्च अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।