Roshni Bhadauria: 10 वीं टॉपर के संघर्ष का सम्मान
MP 10th board topper : रोशनी भदौरिया को डॉक्टर नरेश त्रेहन और पंकज मुंजाल ने भेंट की इलेक्ट्रिक सायकिल, सांसद Vivek Tankha की पहल

भिंड। एमपी बोर्ड की दसवीं कक्षा में 98 फीसदी से भी ज़्यादा अंक प्राप्त करने वाली भिंड निवासी को आज इलेक्ट्रिक सायकिल मिल गई। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा की पहल पर भिंड के अजनौल निवासी रोशनी को इलेक्ट्रिक सायकिल भेंट कर दी गई।
रोशनी को इलेक्ट्रिक सायकिल भेंट करने समय सांसद विवेक तंखा, मेदांता अस्पताल के मुखिया डॉक्टर नरेश त्रेहन और हीरो सायकिल के मुखिया पंकज मुंजाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
Big Thx Mr Pankaj Munjal & Dr Naresh Trehan for gifting an electric cycle to ease the life of Roshini Bhadauria a topper with 98.7 % marks fr Bhind MP who cycles 24 km to school :: And for 100 E cycles for deserving students yearly. Thx Secy Gen CAIT f 20 E cycles fr you annually pic.twitter.com/cuyEBLsY9E
— Vivek Tankha (@VTankha) August 2, 2020
हर साल ने 120 विद्यार्थियों को भेंट करेंगे इलेक्ट्रिक सायकिल
सांसद विवेक तंखा ने रोशनी को सायकिल उपलब्ध कराने में सहयोग देने के लिए डॉक्टर नरेश त्रेहन और पंकज मुंजाल को आभार व्यक्त किया। दोनों ने विवेक तंखा के अनुरोध पर प्रत्येक वर्ष 100 छात्रों को इलेक्ट्रिक सायकिल देने की घोषणा की है। कैट के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र जैन ने भी विवेक तंखा के अनुरोध पर प्रति वर्ष 20 छात्रों को सायकिल भेंट करने की घोषणा की है।
ग़ौरतलब है कि भिंड जिले के अजनौल की रहने वाली रोशनी ने दसवीं में लगभग 98.7 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। रोशनी ने यह उपलब्धि बड़ी कठिनाइयों से प्राप्त की है। रोशनी ने रोज़ाना 24 किलोमीटर का सफर सायकल से तय कर जाती थी। राज्यसभा सांसद विवेक तंखा को जब रोशनी के इस कठिन परिश्रम की जानकारी मिली तब तंखा ने रोशनी को इलेक्ट्रिक सायकिल भेंट करने की ठान ली। इसके लिए तंखा ने अपने मित्र नरेश त्रेहन से बात की। जिसके बाद हीरो सायकिल के मुखिया पंकज मुंजाल ने राज्यसभा सांसद तंखा के सौजन्य से रोशनी के सफ़र को आसान करने की ठान ली।