हमारा मुकाबला सांप्रदायिक ताकतों से है और हमें गर्व है हम सेक्यूलर हैं, झाबुआ में बोले कमलनाथ

भाजपा और शिवराज सरकार विकास पर्व मना रही है, तरह-तरह की यात्राएं निकाल रही है, मैं तो कहता हूं इन्हें माफी यात्रा निकालनी चाहिए, हिसाब यात्रा निकालनी चाहिए और प्रदेश की जनता को अपने 18 वर्षों का हिसाब देना चाहिए: कमलनाथ

Updated: Aug 07, 2023, 01:51 PM IST

झाबुआ। भाजपा सरकार में आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचार और विभिन्न घटनाओं को लेकर कांग्रेस द्वारा निकाली गई आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का आज झाबुआ में समापन हुआ। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ, एआईसीसी इंचार्ज जेपी अग्रवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल समेत तमाम सीनियर नेता मौजूद रहे। झाबुआ में प्रेस को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि हमारा मुकाबला सांप्रदायिक ताकतों से है और हमें गर्व है हम सेक्यूलर हैं।

झाबुआ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीसीसी चीफ ने कहा कि, 'आज मध्य प्रदेश आदिवासी अत्याचारों में नंबर 1 है जो अखबारों के माध्यम से अपराध सामने आ जाते हैं। अभी तो कई ऐसे अपराध हैं जो जनता के सामने नहीं आ पाते। चाहे नेमावर की घटना हो, नीमच, खरगोन या सीधी की घटना हो इन्होंने मध्य प्रदेश को शर्मसार किया है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप है। 18 वर्षों बाद शिवराज जी को लाडली बहनों की याद आई, संविदा कर्मी, ठेका श्रमिक और आशा-उषा बहनों की याद आई और नौजवानों की याद आई। शिवराज सरकार अपने 18 वर्षों के पापों को चुनावी समय में धोना चाहती है परंतु प्रदेश की जनता बेहद समझदार है।'

यह भी पढ़ें: MP में आज से पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा साप्ताहिक अवकाश, कमलनाथ ने बताया चुनावी चाल

कमलनाथ ने आगे कहा कि, 'मध्य प्रदेश में भाजपा और शिवराज सरकार विकास पर्व मना रही है। तरह-तरह की यात्राएं निकाल रही है। मैं तो कहता हूं इन्हें माफी यात्रा निकालनी चाहिए, हिसाब यात्रा निकालनी चाहिए और प्रदेश की जनता को अपने 18 वर्षों का हिसाब देना चाहिए।' सिंगरौली गोलीकांड के सवाल पर वहां मौजूद अजय सिंह राहुल ने कहा कि, 'जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर भाजपा विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे ने आदिवासी युवक को दिन दहाड़े गोली मारी, विधायक पुत्र पहले भी कर गोलीकांड सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका है। प्रेस एवं स्थानीय लोगों की जागरूकता व काफी जद्दोजहद के बाद FIR दर्ज की गई। विधायक ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरा बेटा मेरे साथ नहीं रहता और मुझे नहीं पता कि क्या करता है।'

गृहमंत्री शाह के एमपी दौरे को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, 'अमित शाह मध्य प्रदेश आ रहे हैं। उनका स्वागत है परंतु शिवराज जी ने यह परंपरा बनाई है कि अपने राष्ट्रीय नेताओं से झूठ बुलवाते हैं। अमित शाह जी छिंदवाड़ा भी आए थे, उन्हें एक लिस्ट दी गई जिस लिस्ट में सब झूठी बातें थी वही उनके माध्यम से जनता के सामने आईं।' धीरेंद्र शास्त्री के दौरे को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि, 'उनका छिंदवाड़ा आने का कार्यक्रम पहले से ही था। जब यह बात मुझे पता चली तो मैंने कहा कि आपका स्वागत है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। मैंने देश के विभिन्न जगहों पर धार्मिक आयोजन देखे हैं परंतु इतना भव्य आयोजन जिसमें लगभग 8 लाख भक्तों ने कथा का पुण्य लाभ लिया हो ऐसा कार्यक्रम कभी नहीं देखा। राम कथा का आज छिंदवाड़ा में समापन है और इस अवसर पर मैं वहां उपस्थित रहूंगा। अभी-अभी पता चला है कि अगले महीने पंडित प्रदीप मिश्रा जी भी आ रहे हैं उनका भी हम स्वागत करेंगे।'

हिंदू राष्ट्र से जुड़े सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि हमारा मुकाबला तो सांप्रदायिक ताकतों से है और हमें गर्व है हम सेक्यूलर हैं, जो हमारे संविधान में लिखा हुआ है हमारी पहचान वही है। उन्होंने आगे कहा, 'आदिवासी जनसंख्या मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा है और इसीलिए हमें आदिवासी योजनाओं को सबसे पहले प्राथमिकता देनी पड़ेगी, मेरा अपना जिला छिंदवाड़ा धार के बाद प्रदेश का सबसे बड़ा आदिवासी जिला है। परंतु हमने वहां आदिवासियों के जीवन में परिवर्तन लाने का प्रयास किया। वह प्रयास झाबुआ-अलीराजपुर में क्यों नहीं किया गया? आज इतनी बड़ी जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे रह रही है और अपनी बुनियादी आवश्यकताओं के लिए सरकार की राह देख रही है, स्पष्ट है कि सरकार को इस क्षेत्र पर जैसा ध्यान देना चाहिए था वैसा नहीं दिया गया।'