राहुल गांधी से मिलने संसद पहुंच गए किसान, नेता प्रतिपक्ष बोले- MSP की कानूनी गारंटी किसानों का हक

मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की बात कही थी। हमने आकलन किया है कि ये बिल्कुल किया जा सकता है।

Updated: Jul 24, 2024, 07:15 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलने किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को संसद पहुंच गया। किसानों को सुरक्षाकर्मियों ने संसद भवन में एंट्री नहीं दी। इसपर राहुल गांधी ने आपत्ति जताई। बाद में किसानों को अंदर जाने दिया गया और उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के कक्ष में बैठकर राहुल गांधी से बातचीत की।

इस दौरान राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा कि, हमने उन्हें (किसान नेताओं को) यहां मिलने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन वे उन्हें यहां (संसद में) नहीं आने दे रहे हैं। क्योंकि वे किसान हैं, शायद यही कारण है कि वे उन्हें अंदर नहीं आने दे रहे हैं। इसके बाद किसानों को अंदर जाने की इजाजत मिली।

इस प्रकार किसान नेताओं का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संसद में राहुल के ऑफिस पहुंचा और लोकसभा प्रतिपक्ष नेता से मुलाकात की। किसान नेताओं से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में MSP की कानूनी गारंटी देने की बात कही थी। हमने आकलन किया है, ये बिल्कुल किया जा सकता है।

इस बारे में हमने किसान नेताओं के साथ बैठक की। हमने तय किया है कि INDIA गठबंधन के नेताओं से चर्चा कर, हम सरकार पर MSP की कानूनी गारंटी के लिए दबाव बनाएंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के 12 किसान नेता शामिल थे। सूत्रों ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को अपने-अपने राज्यों में किसानों के सामने आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।

उधर शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 15 अगस्त को देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है। इस दौरान वे नए क्रिमिनल बिल की कॉपियां भी जलाएंगे। किसान संगठनों ने कहा था कि किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च 31 अगस्त को 200 दिन पूरा करेगा। संगठनों ने किसानों से पंजाब-हरियाणा के खनौरी-शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की है।