मध्य प्रदेश में गौ-पालकों मिलेगा क्रेडिट कार्ड, गोवर्धन पूजा पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसानों को तो क्रेडिट कार्ड मिलता ही है, लेकिन अब गोवंश पालने वालों को भी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, ताकि वे गोवंश के पालन के लिए रुपयों का इंतजाम कर सकें।

Updated: Nov 02, 2024, 06:08 PM IST

भोपाल। गोवर्धन पूजा के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अब गौपालकों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। साथ ही 10 से ज्यादा गोवंश पालने वालों को विशेष अनुदान दिया जाएगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव शनिवार को रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय गोवर्धन-पूजा कार्यक्रम शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को तो क्रेडिट कार्ड मिलता ही है, लेकिन अब गोवंश पालने वालों को भी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, ताकि वे गोवंश के पालन के लिए रुपयों का इंतजाम कर सकें।

सीएम यादव ने कहा कि 10 से ज्यादा गोवंश पालने वालों को विशेष अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में 5 से 10 हजार गोवंश के पालन के लिए जो भी खर्च आएगा, उसका प्रबंध राज्य सरकार करेगी।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि सरकार ने गोवंश के अवैध परिवहन और तस्करी के मामले में सात साल की सजा का प्रावधान रखा है। इसके साथ ही सरकार ने ये भी तय किया है कि आने वाले समय में गोवंश पालन करने और दूध के उत्पादन करने वालों को बोनस दिया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि गाय और गंगा, भारत की संस्कृति और सभ्यता की आत्मा है। ये पालनहार और तारणहार भी है। हमारे वेद, पुराण, स्मृति-ग्रंथों, रामायण, महाभारत और वांग्मय में गौ-महिमा का वर्णन किया गया है। गाय को सुरभि, कामधेनु, अर्च्या, यज्ञपदी, कल्याणी, इज्या, बहुला, कामदुधा, विश्व की आयु, रुद्रों की माता और वसुओं की पुत्री के रूप में सुशोभित किया गया है। गोवर्धन पूजा प्रकृति के सम्मान का उत्सव है। धरा पर गाय और गंगा ही है। जो हमारे ईश्वर को अत्यंत प्रिय है। इनके बिना तो भारतवर्ष की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।