योगी आदित्यनाथ को दी थी जान से मारने की धमकी, UP एसटीएफ ने आरोपी को मुरैना से पकड़ा

यूपी एसटीएफ की टीम ने मुरैना जिले के महाराजसिंहपुरा गांव में दबिश देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया।

Updated: Feb 12, 2025, 03:10 PM IST

मुरैना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी के मामले में STF ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी STF की टीम ने मध्य प्रदेश के मुरैना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने ही सोमवार को इंस्टाग्राम से सीएम का नंबर निकालकर सीएम हाॅउस कॉल कर धमकी दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हासई मेवदा के महाराजसिंहपुरा निवासी 20 वर्षीय सुनील गुर्जर ने इंस्टाग्राम पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का नंबर निकाला और कॉल कर दिया। सीएम हाउस के कर्मचारी ने कॉल अटैंड कर युवक से पूछा कि सीएम को कॉल क्यों लगाया तो सुनील बोला मेरी योगी आदित्यनाथ से बात करा दो।

यह भी पढे़ं: सैफ अली खान पर हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार, पुलिस को हमलावर के बांग्लादेशी होने का संदेह

कर्मचारी ने कहा कि मुझे अपनी बात बता ‌दो, तभी युवक बोला कि मैं योगी काे मारना चाहता हूं। कर्मचारी ने पूछा क्यों मारना चाहते हो। इस पर आरोपी सुनील ने जवाब दिया कि सीएम को मारकर मैं डॉन बनना चाहता हूं। इस बातचीत के बाद यूपी का इंटेलिजेंस हरकत में आया और आगरा एसटीएफ काे टास्क दिया।

घटना के बाद यूपी एसटीएफ की टीम मंगलवार को लखनऊ से शाम 7:30 बजे मुरैना पहुंची। टीम ने महाराजसिंह पुरा में युवक के घर पर छापा मारा। वह घर पर नहीं मिला तो सिविल लाइन पुलिस को फोन पर सूचना दी गई। इसके बाद थाने के पास ही छौंदा टोल प्लाजा पर पुलिस ने उसे पकड़कर यूपी एसटीएफ के हवाले कर दिया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। 

टीम ने युवक के किसी अपराधी गिरोह या आतंकवादी संगठन से संबंधों की भी जांच की। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने गलती से फोन कर दिया था, युवक ने एसटीएफ से माफी मांगी। इसके बाद रात 12 एसटीएफ की टीम उसे उसके चाचा सुभाष गुर्जर के सुपुर्द करके वापस चली गई।