MP: खेत पर जाने के लिए किसान ने प्रशासन से मांगा हेलीकॉप्टर, डिमांड सुन सिर खुजाने लगे कलेक्टर
नीमच जिले के युवा किसान ने जनसुनवाई के दौरान जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए खेत पर आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर की डिमांड की।

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने जनसुनवाई में कलेक्टर से हेलीकॉप्टर की मांग कर डाली। किसान ने खेत पर जाने के लिए कलेक्टर से हेलीकॉप्टर मांग लिया, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
दरअसल, पीड़ित किसान के खेत का रास्ता 10 सालों से दबंगों ने बंद कर रखा है। पिछले 10 सालों से किसान रास्ते के लिए संघर्ष कर रहा है। सरजना गांव का युवा संदीप पाटीदार जनसुनवाई में यह गुहार लेकर आया था। संदीप के पिता किसान रामसुख पिता पन्नालाल पाटीदार ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि मेरी कृषि भूमि नीमच तहसील के गांव सुरजना में स्थित है। जो कि मेरी व मेरी पत्नी के स्वामित्व आधिपत्य की कृषि भूमि है।
यह भी पढे़ं: इंदौर में RSS के किसान मोर्चे का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू, ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ कलेक्टोरेट पहुंचे
किसान के मुताबिक उसके खेत में जाने का रास्ता पड़ोसी गोपाल नंदराम द्वारा जानबूझकर फसल बोकर बंद कर दिया गया। पुराना अन्य कोई रास्ता उसकी भूमि पर पहुंचने का कोई नहीं बता पा रहा है। तहसीलदार और पटवारी भी पुराना रूढ़िगत रास्ता चालू नहीं करवा रहे। पाटीदार ने अपने आवेदन में कहा कि माननीय उच्च न्यायालय इंदौर का आदेश आने के बाद भी रास्ता चालू नहीं किया जा रहा है।
किसान ने कहा कि हाईकोर्ट की इंदौर खण्डपीठ द्वारा पारित आदेश के बावजूद तहसीलदार और पटवारी पुराने रास्ते को नहीं खुलवा रहे है। ऐसे में उसे अपने खेत में पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है। उसने जनसुनवाई में खेत पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर देने की गुजारिश की है, ताकि वह अपने खेत पर डायरेक्ट हेलीकॉप्टर से लैंड कर सके।
किसान हेलीकॉप्टर की डिमांड शासन-प्रशासन का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए किया। युवा किसान का अंदाजोबयां और अनूठा डिमांड अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने कहा कि किसान की मूल मांग खेत के रास्ते को लेकर है, विवाद कोर्ट में विचाराधीन है, फिर भी रास्ते की समस्या हल करने का प्रयास करेंगे।