केंद्र और राज्य की खींचतान में पिस रहे मजदूर
अधीर रंजन चौधरी ने मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने की अपील की.

प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तनाव जोरों पर है. ऐसे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल सरकार से बंगाल के फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मैंने दो दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा की थी. उन्होंने मुझे बताया कि वह पश्चिम बंगाल सरकार से लगातार पूछ रहे हैं कि उन्हें प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए कितनी ट्रेनों की जरूरत है लेकिन 2 दिन पहले तक राज्य सरकार ने सूची नहीं भेजी थी.”
I got to know today that the state government has asked for 8 trains. I appeal to the state government & Amit Shah ji to work together & make every possible effort to bring back stranded migrant workers of Bengal: Adhir Ranjan Chowdhury, Congress https://t.co/rA15FL8Xn0
— ANI (@ANI) May 9, 2020
अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, 'मुझे आज पता चला कि राज्य सरकार ने 8 ट्रेनें मांगी हैं. मैं राज्य सरकार और अमित शाह जी से अपील करता हूं कि वे बंगाल के फंसे हुए प्रवासी कामगारों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करें.'
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि वे प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही हैं, जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. शाह ने कहा कि ट्रेनों को पश्चिम बंगाल पहुंचने की अनुमति ना देना राज्य के प्रवासी श्रमिकों के साथ 'अन्याय' है.
गृहमंत्री की चिट्ठी के बाद तृणमूल कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह से कहा है कि या तो आरोप साबित करें या माफी मांगें. बनर्जी ने कहा कि हफ्तों तक चुप्पी साधे रखने के बाद शाह लोगों को गुमराह करने के लिए केवल झूठ बोलते हैं.