कश्मीर में बर्फ़बारी के बाद उत्तर भारत में सर्दी की दस्तक, दिल्ली-NCR में धुंध की मोटी परत

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है और गुरेज घाटी बर्फ की चादर से ढक गई है। इसके साथ ही राजदान टॉप, सिंथन टॉप, पीर की गली, गुलमर्ग फेज 2, पहलगाम और सोनमर्ग के ऊंचे इलाकों में करीब 4-5 इंच बर्फबारी हुई है।

Updated: Nov 13, 2024, 09:35 AM IST

नई दिल्ली। देश में इन दिनों तीन तरह का मौसम नजर आ रहा है। कश्मीर घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई है जबकि मैदानी इलाकों में धुंध के साथ दिन-रात के तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव हो रहा है। वहीं दक्षिण भारत में लौटते हुए मानसून के कारण बारिश हो रही है।

कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा में साधना टॉप, गुरेज, पीर पंजाल रेंज, पीर की गली, सोनमर्ग समेत लद्दाख के जोजिला दर्रे में भी मंगलवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। IMD के अनुसार अगले कुछ दिनों में कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी। साथ ही बर्फबारी से निचले इलाकों में भी ठंडक बढ़ने की उम्मीद है।

बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी बर्फ की मोटी चादर से ढंक गई है। पर्यटकों को बर्फबारी खूब आकर्षित कर रही है। राजदान टॉप, सिंथन टॉप, पीर की गली, गुलमर्ग फेज 2, पहलगाम और सोनमर्ग के ऊंचे इलाकों में करीब 4-5 इंच बर्फबारी हुई है। गुरेज घाटी में बर्फ के कारण पर्यटक भी फंस गए थे। प्रशासन द्वारा पर्यटकों की करीब 20 वाहनों को बर्फबारी के दौरान बाहर निकलने में मदद की गई।

दिल्ली में तापमान अभी भी सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है। दिल्ली में मंगलवार को भी हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और एक्यूआई 352 दर्ज किया गया, जबकि चार निगरानी केंद्रों ने हवा की गुणवत्ता के स्तर को 'गंभीर' श्रेणी में बताया। सुबह और शाम के समय दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई रही।

मैदानी इलाकों दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश प्रदूषण और धुंध से जूझ रहे हैं। इन राज्यों के कई जिलों में एयर क्वालिटी कंट्रोल (AQI) 350 से 400 के बीच रिकॉर्ड किया गया। पाकिस्तान से सटे पंजाब के पांच जिलों में धुंध का असर के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का में ऐसी धुंध 14 नवंबर तक रह सकती है।