आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, जलते हुए खेत में गिरा, दोनों पायलट पहले ही इजेक्ट हुए
हादसे के वक्त विमान में 2 पायलट थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही विमान से बाहर निकल आए और पलक झपकते ही आग का गोला बना विमान खेत में आ गिरा।
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। सोमवार को सेना का विमान MIG-29 में आग लग गई। पलक झपकते ही आग का गोला बना विमान खेत में आ गिरा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त विमान में 2 पायलट थे। हालांकि, दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही विमान से बाहर निकल आए। यानी दोनों पायलट समय रहते इजेक्ट हो गए। पायलट और को-पायलट 2 किलोमीटर दूर पैराशूट के जरिए लैंड हुए।
एयरफोर्स ने विमान हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।बताया जा रहा है कि इस विमान ने आगरा के खेड़िया हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा है। एयरफोर्स के अफसर, डीएम और पुलिस मौके पर पहुंच रहे हैं।