MP में प्रभारी मंत्रियों के जिले बदले, इंदर सिंह परमार को हटाकर दमोह भेजा गया

मध्य प्रदेश सरकार ने तीन जिलों के प्रभारी मंत्रियों में बदलाव किया है। गौतम टेटवाल को बड़वानी जिले का अतिरिक्त प्रभार मिला है, जबकि इंदर सिंह परमार अब पन्ना और दमोह के प्रभारी मंत्री होंगे।

Publish: May 15, 2025, 02:51 PM IST

Photo courtesy: NDTV
Photo courtesy: NDTV

भोपाल| मध्य प्रदेश में कर्नल सोफिया को लेकर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच राज्य सरकार ने तीन जिलों के प्रभारी मंत्रियों में बदलाव किया गया है। बड़वानी जिले का प्रभार अब तकनीकी शिक्षा मंत्री गौतम टेटवाल को सौंपा गया है। पहले यह जिला उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के पास था, जिनके पास पन्ना और बड़वानी दोनों जिलों का प्रभार था। अब परमार को बड़वानी से मुक्त कर दमोह जिले का प्रभार सौंपा गया है, जबकि वे पन्ना और दमोह के प्रभारी मंत्री रहेंगे।

यह भी पढे़ं: मंत्री विजय शाह के खिलाफ दर्ज FIR की ड्राफ्टिंग पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, पुलिस को लगाई फटकार

गौतम टेटवाल को अब उज्जैन के साथ बड़वानी जिले की जिम्मेदारी भी मिली है। टेटवाल उज्जैन के प्रभारी मंत्री हैं और उनकी जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इसके अलावा कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल को मंडला जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि वे पहले से ही सीधी जिले के प्रभारी मंत्री हैं।

यह बदलाव तब हुआ है जब राज्य में विजय शाह के बयान को लेकर सियासी विवाद बढ़ गया है और कांग्रेस शाह को बर्खास्त करने की मांग कर रही है।