मणिपुर को हमें शांति के रास्ते पर ले जाना है, किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण: नरेंद्र मोदी

कांग्रेस और मणिपुर पीपुल्स पार्टी (MPP) के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने इंफाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के पास प्रदर्शन किया और पीएम के दौरे को सियासी चाल बताया।

Updated: Sep 13, 2025, 04:29 PM IST

इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर हैं। राज्य में मई, 2023 में हिंसा भड़कने के बाद यह उनका पहला दौरा है। दो साल तक सुलग रहे मणिपुर एक बार भी नहीं जाने के कारण पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। शनिवार को भी इंफाल में विपक्षी दलों ने पीएम के दौरे के विरुद्ध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस और मणिपुर पीपुल्स पार्टी (MPP) के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने इंफाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के पास प्रदर्शन किया। युवाओं ने प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध किया और इसे एक राजनीतिक चाल करार दिया। बता दें कि पीएम मोदी इंफाल और चुराचांदपुर में ₹8,500 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे।

PM मोदी ने इंफाल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- मणिपुर की हजारों वर्ष पुरानी समृद्ध विरासत है। यहां किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। ये हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी भावी पीढ़ी के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। हमें मणिपुर को शांति और विकास के रास्ते पर लेकर जाना है।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने हिंसा के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित जिला, चुराचांदपुर में रोड शो और जनसभा की। उन्होंने कहा कि मैं सभी संगठनों से शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील करता हूं। मैं वादा करता हूं, मैं आपके साथ हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से के बड़े शहरों में विकास हुआ, वहां सपने पले, नौजवानों को नए मौके मिले। अब 21वीं सदी का ये समय 'ईस्ट' का है, 'नॉर्थ ईस्ट' का है। इसलिए मणिपुर के विकास को भारत सरकार ने निरंतर प्राथमिकता दी है। इसी का परिणाम है कि मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है। 2014 से पहले मणिपुर की विकास दर 1% से भी कम थी। अब मणिपुर पहले से कई गुना तेजी से आगे बढ़ रहा है।