भारत गलतफहमी में न रहे, अगली प्रतिक्रिया और गंभीर होगी, पाकिस्तानी CDF आसिम मुनीर की धमकी

आसिम मुनीर ने कहा कि मई में पाकिस्तान ने उनके नेतृत्व में भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना और नागरिकों के धैर्य और सहनशीलता की तारीफ भी की।

Updated: Dec 09, 2025, 04:08 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बन गए हैं। इस पद के मिलने से मुनीर पाकिस्तान के सबसे ताकतवर शख्स बन गए हैं। सीडीएफ बनने के बाद मुनीर ने अपने दो पड़ोसी देशों को निशाने पर लिया है। इनमें एक अफगानिस्तान और दूसरा भारत है। भारत के खिलाफ असीम मुनीर लगातार सख्त भाषा बोल रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर से भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

आसिम मुनीर ने सोमवार को बतौर CDF अपना पदभार ग्रहण किया। रावलपिंडी के GHQ में हुए कार्यक्रम में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में पाकिस्तान पर कोई हमला होता है तो उसका जवाब पहले से भी ज्यादा तेज और कड़ा होगा। उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी गलतफहमी में न रहें।

मुनीर ने कहा कि मॉर्डन युद्ध अब साइबरस्पेस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, स्पेस, इन्फॉर्मेशन वॉर, AI और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे नए क्षेत्रों तक बढ़ गया है। फोर्सेज को आधुनिक चुनौतियों के मुताबिक खुद को ढालना जरूरी है। मुनीर ने कहा कि मई में पाकिस्तान ने उनके नेतृत्व में भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया था। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना और नागरिकों के धैर्य और सहनशीलता की तारीफ भी की।

आसिम मुनीर ने अफगान तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा उन्हें पाकिस्तान तालिबान (TTP) और पाकिस्तान सरकार में से किसी एक से ही बेहतर रिश्ते रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति पसंद देश है, लेकिन देश की सुरक्षा और क्षेत्र की अखंडता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मुनीर ने कहा कि अफगान तालिबान पाकिस्तान में एक्टिव आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने पहले भी दावा किया था कि तालिबान उन ग्रुप्स का समर्थन करता है जिन्हें भारत मदद करता है। पाकिस्तान TTP को आतंकवादी संगठन मानता है और आरोप लगाता है कि इस संगठन को भारत से समर्थन मिलता है।