MP के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर-भोपाल में खिलेगी धूप

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में तेज धूप खिलेगी। वहीं राज्य के कई शहर सोमवार को भीगते नजर आ सकते हैं। इससे पहले, राखी से पहले कुछ दिनों तक भोपाल का मौसम साफ रहा।

Publish: Aug 11, 2025, 10:42 AM IST

Photo Courtesy: Patrika
Photo Courtesy: Patrika

भोपाल। मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन के बाद एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में तेज धूप खिलेगी। वहीं राज्य के कई शहर सोमवार को भीगते नजर आ सकते हैं। इससे पहले, राखी से पहले कुछ दिनों तक भोपाल का मौसम साफ रहा। इस दौरान भोपाल सहित इन्दौर में धूप छाई रहीं। 

आईएमडी ने जबलपुर, रीवा और सागर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की। साथ ही पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी , मैहर में भी तेज पानी गिर सकता है। तो वहीं कुछ जिलों में हल्की गरज-चमक के साथ बरसात होगी। दरअसल मौसम विभाग ने बताया कि 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। इसे एमपी में एक बार फिर से तेज पानी गिर सकता है। 

यह भी पढ़ें: MP में 15 अगस्त से बंद होगी डायल 100 सेवा, अब डायल 112 पर दर्ज होंगी शिकायतें

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने जानकारी दी कि अगले तीन दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। अगस्त के दूसरे पखवाड़े में राज्य में भारी बारिश का दौर एक्टिव रहेगा। ऐसे में बारिश का कोटा अगस्त माह में ही पूरा हो सकता है। अब तक ग्वालियर समय 10 जिलों में यह कोटा पूरा हो चुका है। जबकि इंदौर, उज्जैन संभाग में तस्वीरें अभी साफ नहीं है।