बीजेपी सांसद गिरीश बापट का निधन, पुणे के अस्पताल में ली अंतिम सांस
गिरीश बापट को आईसीयू में भर्ती किया गया था, जिसके बाद लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उनका इलाज चल रहा था

पुणे। बीजेपी सांसद गिरीश बापट का निधन हो गया है। बुधवार को उन्होंने पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्तपाल में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गिरीश बापट का इलाज चल रहा था। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। अस्पताल के डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए थे। लेकिन बुधवार दोपहर को आखिरकार गिरीश बापट ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
गिरीश बापट पुणे से बीजेपी के सांसद थे। पुणे के बीजेपी ज़िला अध्यक्ष जगदीश मुलिक ने गिरीश बापट के निधन की पुष्टि करते हुए शोक व्यक्त किया है। बीजेपी सांसद के निधन पर पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
पुणे लोकसभा मतदारसंघाचे खासदार गिरीश बापट यांच्या निधनाचे वृत्त अत्यंत दुःखद आहे. चार दशकांच्या प्रदीर्घ कारकीर्दीत गिरीश बापट यांनी नेहमीच सर्वसमावेशक भूमिका घेत राजकीय प्रवास केला. #GirishBapat pic.twitter.com/qkATwWyx46
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) March 29, 2023
बीजेपी सांसद के निधन पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने शोक व्यक्त किया है। शरद पवार ने कहा कि पुणे लोकसभा से सांसद गिरीश बापट के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। चार दशकों के अपने राजनीतिक सफर में हमेशा सर्वसमावेशी सोच का ही पालन किया।