MP के मंदसौर, नीमच और सिवनी में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से मंदसौर, सिवनी व नीमच के मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। मंदसौर समारोह में मुख्यमंत्री यादव उपस्थित रहे। तीनों कॉलेज 300 करोड़ की लागत से बने हैं।
भोपाल। मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश में तीन नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत की गई है। तीनों मेडिकल कॉलेज में 100-100 MBBS सीटें हैं। मंदसौर, नीमच और सिवनी में ये मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को धनतेरस के मौके पर इसका वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम देश की जनता को महंगे इलाज के बोझ से निकालकर रहेंगे। इसके लिए देशभर में 2 लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर खोले गए हैं, जहां कैंसर जैसी बीमारियों की भी जांच हो रही है। ई-संजीवनी योजना के तहत अब तक 30 करोड़ लोग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श ले चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आजादी के बाद छह-सात दशक में जो काम नहीं हुआ, वो हमने बीते 10 साल में किया है। देश में रिकॉर्ड संख्या में नए एम्स और मेडिकल कॉलेज खोले गए। अस्पतालों की बढ़ती संख्या बताती है कि मेडिकल सीटें भी बढ़ रही हैं।आज एमपी, यूपी, कर्नाटक में मेडिकल कॉलेज का उद्धाटन और शिलान्यास हुआ है। इंदौर में अस्पताल का लोकार्पण हुआ है। पीथमपुर में ईएसआईसी अस्पताल खुला है।
मंदसौर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने की घोषणा की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों के रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर एलोपैथी डॉक्टरों की तरह 65 साल होगी। आज मंदसौर और नीमच को मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज की सौगात मिली। 512 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की आज नियुक्ति की है। 11 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं। इनमें से पांच मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में खुलेंगे। छह अगले सत्र में शुरू होंगे। अब सभी तरह के 57 मेडिकल कॉलेज एमपी में हो रहे हैं।