सोमवार को आएगी परीक्षा की नई तारीख़
CBSE new date sheet : अधूरी तैयारी की वजह से टला ऐलान

कोरना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का एलान टाल दिया गया है। अब यह सोमवार को होगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी।@PMOIndia @HMOIndia @HRDMinistry @SanjayDhotreMP
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 16, 2020
पहले यह आज शाम को होनी थी। आपको बता दें कि केवल 29 विषयों की परीक्षा होंगी। कोरोना के कारण देश में बने हालात के मद्देनजर सीबीएसई ने 83 विषयों की परीक्षाएं रोक दी थीं। बोर्ड ने साफ किया कि इन 83 विषयों में से 29 विषयों की ही परीक्षाएं होंगी। ये वही विषय होंगे, जो अगली क्लास में जाने के लिए जरूरी हैं। आपको बता दें कि CBSE ने घोषणा की थी कि 12वीं कक्षा के 29 विषयों की परीक्षाएं ली जाएगी। परीक्षा स्थगित होने से देश के लाखों छात्रों का रिजल्ट और कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाया रहा है। दो दिन पहले ऑनलाइन संवाद के जरिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देशभर के छात्रों से बात भी की थी।