National Recruitment Agency: सरकारी नौकरियों के लिए एक ही परीक्षा

NRA: केंद्रीय कैबिनेट से राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को मिली मंजूरी, CET के जरिए मिलेगी रेलवे, बैंकिंग और SSC की नौकरी

Updated: Aug 20, 2020, 06:54 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार (19 अगस्त) को राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और जितेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी दी है। नौकरी के लिए भटक रहे युवाओं के लिए इसे एक बड़ी खुशखबरी माना जा रहा है। जितेंद सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन किया जाएगा। इससे सरकारी नौकरी के चयन के लिए विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एक ही परीक्षा में बैठना होगा।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की मेरिट लिस्ट 3 साल तक मान्य रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपनी योग्यता और पसंद के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने इसे स्वतंत्र भारत के ऐतिहासिक सुधारों में एक बताया है। सिंह ने कहा है कि इससे चयन प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगा। वहीं निम्न वर्ग के उम्मीदवारों को विशेष रूप से फायदा होगा। 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि नौकरी के लिए अबतक युवाओं को बहुत परीक्षा देनी पड़ती थी। इसे समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती संस्थान की स्थापना की जाएगी। राष्ट्रीय भर्ती संस्था कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी जिसका करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा। जावड़ेकर ने आगे कहा, 'रेलवे, बैंकिंग और एसएससी की प्राथमिक परीक्षा के लिए अलग-अलग परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी।'

रेलवे, बैंकिंग और एसएससी इन तीनों के लिए एक एजेंसी बनाई जाएगी जो एक ही आवेदन, शुल्क और परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस परीक्षा का स्कोर तीन साल के लिए मान्य होगा। फिलहाल नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी केवल तीन संस्थाओं के लिए परीक्षा लेगी लेकिन आने वाले समय मे सभी केंद्रीय संस्थाओं का परीक्षा इसी एजेंसी के द्वारा लिया जाएगा।