MP के पांच शहरों में आज होगा सुरक्षा अभ्यास, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी और ग्वालियर में बजेंगे सायरन

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते बुधवार यानी 7 मई को देश के अलग-अलग जगहों पर मॉकड्रिल किया जाएगा। मध्य प्रदेश के पांच शहरों को इसके लिए चुना गया है।

Updated: May 07, 2025, 03:58 PM IST

भोपाल। पाकिस्तान से तनाव के चलते 7 मई यानी बुधवार को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल होने जा रही है। मॉक ड्रिल के लिए देश के 244 शहरों को चुना गया है। इनमें मध्य प्रदेश के पांच जिले भी शामिल हैं। इनमें ग्वालियर, भोपाल, इन्दौर, जबलपुर और कटनी जिले शामिल है। केंद्र सरकार के समय के अनुसार, मॉक ड्रिल शाम को 4 बजे से 8 बजे के बीच की जाएगी।

मॉक ड्रिल से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संबंधित जिलों के संभागायुक्त, पुलिस कमिश्नर, कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी कर चुके हैं। प्रदेश के इन पांच शहरों में होमगार्ड, एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ और पुलिस के जवान मॉक ड्रिल करेंगे। 

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग में बड़ा फेरबदल, मुख्य प्रवक्ता का पद खत्म, 53 नए प्रवक्ता नियुक्त

बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे से सायरन के जरिए खतरे की सूचना, ब्लैक आउट, प्रमुख सरकारी और गैर सरकारी इमारतों को सुरक्षित रखने, दुर्घटना की स्थिति में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की ड्रिल की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्तमान माहौल को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संदेश आया है। आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी में मॉक ड्रिल होने वाली है। आगे चलकर राज्य के बाकी जिलों में भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि पूरे देश में एकजुटता के साथ दुश्मन की किसी भी गतिविधि का सावधानी के साथ जवाब दिया जा सके।

अपर मुख्य सचिव गृह जेएन कंसोटिया ने कहा कि इस अभ्यास से किसी भी नागरिक को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए सभी नागरिकों से अपील है कि वे अभ्यास में शामिल होकर अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे। प्रशासन द्वारा सायरन बजाया जाएगा, इस दौरान उन्हें खुद एवं परिजनों को सुरक्षित स्थान पर रखने का अभ्यास करना है। हवाई हमले का लाल सिग्नल दो मिनिट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन का बजना होता है और खतरा टलने के बाद दो मिनिट तक सायरन बजाकर सूचना दी जाती है। ब्लैक आउट के संबंध में लोग घर/कार्यालय के पर्दों और लाइट को बंद करें। इसके बाद फिर से सायरन बजने पर लाइट जला लें।