BJP में खींचतान के बीच अखिलेश यादव का मॉनसून ऑफर, कहा-100 लाओ, सरकार बनाओ

उत्तर प्रदेश बीजेपी में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है, जिसके चलते लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है।

Updated: Jul 18, 2024, 01:29 PM IST

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है। इसे लेकर लखनऊ से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। भाजपा में मची अंदरूनी खींचतान पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जमकर चुटकी ले रहे हैं। यादव ने भाजपा नेताओं को मॉनसून ऑफर भी दिया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "मानसून ऑफर: 100 लाओ, सरकार बनाओ।" इसमें उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिखा है। हालांकि, सियासी गलियारों में इसे केशव मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है। इसकी वजह यह है कि 2022 में भी अखिलेश ने सार्वजनिक तौर पर केशव मौर्य को 100 विधायकों के साथ पाला बदलने पर मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया था।

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य 2 दिन में दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की, लेकिन उनकी पीएम मोदी और शाह से मुलाकात नहीं हो पाई। ऐसे में बुधवार देर रात वह लौट आए। मौर्य के लखनऊ वापसी पर बिना नाम लिए अखिलेश यादव ने लिखा, "लौट के बुद्धू घर को आए।"

यूपी सरकार में खींचतान के बीच सीएम योगी एक्शन मोड में हैं। गुरुवार को सीएम योगी 3 विभागों के साथ बैठक कर रहे हैं। सुबह सूचना विभाग की समीक्षा करेंगे। 11 बजे परिवहन विभाग में रेवेन्यू और टैक्सेशन में सुधार को लेकर प्रेजेंटेशन देखेंगे। शाम 6:30 बजे से मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर को दोबारा चलाए जाने की पॉलिसी का प्रेजेंटेशन देखेंगे।

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश कार्यसमिति बैठक में संगठन को सरकार से बड़ा बताया। इसके बाद केशव के बयान के कई मतलब निकाले जाने लगे। किसी ने इसे सीएम योगी से तनातनी माना तो किसी ने इसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के खिलाफ बताया था।