CG में मुठभेड़, थाना प्रभारी शहीद
मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, पुलिस जवानों ने मार गिराए चार इनामी नक्सली

छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस पार्टी ने चार नक्सलियों को मार गिराया, वही एक पुलिस जवान शहीद हो गया। राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें चार पुलिस ने चारों इनामी नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया, इस मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल का कहना है कि पुलिस टीम जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने शहीद को श्रद्धांजलि दी है।
राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2020
मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे।
इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।