भोपाल में धारदार हथियार से गला रेत कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल में रविवार सुबह एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों ने धारदार हथियार से युवक का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Updated: Mar 16, 2025, 02:38 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

भोपाल| शहर के बैंड मास्टर चौराहे पर रविवार सुबह एक युवक की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। हमलावरों ने धारदार हथियार से युवक पर हमला कर उसका गला रेत दिया, दोनों हाथों की कलाई की नसें कट दी और सीने पर चाकू से कई बार वार कर दिया। इस हमले में मृतक की पहचान आदिल के रूप में हुई है, जिसकी शादी अभी कुछ दिनों पहले 22 फरवरी को हुई थी। युवक की हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया जा रहा है।

मृतक के भाई ने बताया कि, सुबह करीब 6 बजे आदिल को लेने के लिए घर पर उसके कुछ दोस्त कर से आए थे। वे लोग अपनी कार घर के पास खड़ी करके बाइक से निकल गए थे। करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि आदिल गंभीर हालत में सड़क पर घायल पड़ा है, जिसके बाद परिजनों ने उसको हमीदिया अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भाई ने कहा है कि तलैया थाना घटना स्थल से महज 200 मीटर की दूरी पर था। 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में लगी भीषण आग, 150 मरीजों को बाहर निकालकर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक हमले में दो किन्नर भी घायल हुए हैं। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है। जल्दी ही इस हत्या के पीछे छुपे लोगों का खुलासा होगा। परिजनों पर यह दूसरी बड़ी त्रासदी है, क्योंकि करीब डेढ़ साल पहले आदिल के भाई अमीर का भी जहांगीराबाद इलाके में मर्डर हो चुका है।