देश की तरफ बढ़ रहा है भयानक चक्रवाती तूफान, NDRF की 6 टीमें तैनात

अनुमान लगाया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान निवार 25 नवंबर को तमिलनाडु और पुदुच्चेरी के तटों को पार करेगा

Updated: Nov 23, 2020, 09:18 PM IST

Photo Courtesy: News18
Photo Courtesy: News18

कोरोना संकट के बीच एक नई मुसीबत भारत की तरफ बढ़ रही है। एक भायनक चक्रवाती तूफान बड़ी तेज़ी से दक्षिण भारत की तरफ बढ़ रहा है। जिससे निपटने के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि निवार तूफान 25 नवंबर को तमिलनाडु और पुदुच्चेरी के तटों को पार करेगा। बड़े तूफानों के नामकरण के रिवाज़ के तहत इस चक्रवाती तूफान का नाम 'निवार' रखा गया है। 

NDRF की 6 टीमें अलर्ट       

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदलकर अगले 24 घंटे में तमिलनाडु और पुदुच्चेरी के तटीय इलाकों पर भारी तबाही मचा सकता है। इस दौरान जोरदार बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग द्वारा जारी चक्रवाती तूफान 'निवार' की चेतावनी के बाद तमिलनाडु के नागापट्टनम और कराईकल क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (NDRF) की 6 टीमें भेजी गई हैं।

 

 

100 से 120 किमी प्रति घंटा रह सकती है हवा की रफ्तार

मौसम विभाग ने बताया कि जब निवार तूफान तमिलनाडु और पुदुच्चेरी के तटों को पार करेगा तो उसकी रफ्तार 100 से 120 किमी प्रति घंटा रह सकती है। जिसे देखते हुए पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। मछुआरों को तटों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। उन मछुआरों से भी वक्त रहते लौट आने की सलाह दी जा रही है जो मछली पकड़ने के लिए बाहर निकल चुके हैं।

 

अभी कहां है ये भयानक तूफान

बताया जा रहा है फिलहाल यह तूफान पुदुच्चेरी से 600 किलोमीटर और चेन्नई से 630 किलोमीटर दूर है। तूफान लगातार आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है। निवार तूफान की वजह से मामल्लापुरम और कराईकल क्षेत्रों में भूस्खलन होने की संभावना है। पुदुच्चेरी, तमिलनाडु के चेन्नई और कराईकल के ज्यादातर इलाकों में तूफान आने से पहले भारी बारिश होने का अनुमान है।