जम्मू कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 24 अक्टूबर को होगी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर और पंजाब की रिक्त राज्यसभा सीटों पर चार साल बाद उपचुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक सीट के लिए उपचुनाव आगामी 24 अक्टूबर को होंगे। इसी दिन मतदान और मतगणना पूरी की जाएगी।

Updated: Sep 24, 2025, 06:24 PM IST

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को राज्यसभा की रिक्त सीटों को भरने के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर की चार और पंजाब की एक सीट के लिए आगामी 24 अक्टूबर को मतदान होगा। साथ ही चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि इस उपचुनाव का मतदान भी इसी दिन मतगणना पूरी की जाएगी।

चार साल से खाली थीं जम्मू-कश्मीर की सीटें
जम्मू-कश्मीर की ये चारों सीटें फरवरी 2021 से खाली थीं। उस समय गुलाम नबी आजाद और नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल 15 फरवरी 2021 को समाप्त हुआ था, जबकि फयाज अहमद मीर और शमशेर सिंह मन्हास का कार्यकाल 10 फरवरी 2021 को खत्म हुआ था। तब से अब तक इन सीटों पर कोई प्रतिनिधि नहीं था। अब चुनाव आयोग ने इन सीटों को भरने के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलवाद को लगा करारा झटका, 71 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार

पंजाब की एक सीट पर भी उपचुनाव
जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब की एक राज्यसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। यह सीट संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। वैसे तो राज्यसभा में उनका कार्यकाल 9 अप्रैल 2024 को समाप्त होने वाला था लेकिन अरोड़ा ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सदस्यता छोड़ दी थी। 

चुनाव कार्यक्रम
चुनाव आयोग के अनुसार अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर तय की गई है और 14 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच पूरी कर ली जाएगी। उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी।

लंबे समय बाद जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव न होने के कारण लंबे समय से राज्यसभा की सीटें खाली थीं। राज्यसभा के लिए सदस्यों का चुनाव देश के राजयों के विधानसभाओं के जरिए होता है। चूंकी, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा 2019 से भंग है।  इसलिए विधानमंडल के ना होने की वजह से प्रक्रिया ठप पड़ी थी।