महाराष्ट्र में क्या चालू है सरकार गिराने का खेल, बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने क्यों किया ऐसा दावा

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस को दो-तीन महीने में बीजेपी सरकार बनने की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे भी कर चुके हैं दावा, शिवसेना ने तंज़ किया 3 दिन की सरकार की डेथ एनिवर्सरी है

Updated: Nov 24, 2020, 10:56 PM IST

Photo Courtesy: Navbharat Times
Photo Courtesy: Navbharat Times

मुंबई। क्या अब बीजेपी ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने का खेल शुरू कर दिया है? बीजेपी के दो बड़े नेताओं के लगातार आ रहे बयानों से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है। पहले केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने दावा किया कि दो-तीन महीने में महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन जाएगी। अगले ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी ऐसा ही दावा लेकर मैदान में कूद पड़े। फडणवीस भी यही कह रहे हैं कि दो-तीन महीने में राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी। 

देवेंद्र फडणवीस यह भी कह रहे हैं कि इस बार पिछले साल की अंधेरे में सरकार नहीं बनाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह सही समय पर होगा। फडणवीस ने यह दावा दानवे के बयान के बारे में पूछे जाने पर किया। मीडिया ने देवेंद्र फडणवीस से पूछा कि रावसाहेब दानवे के महाराष्ट्र में जल्द ही बीजेपी सरकार बनाने के दावे पर उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि जब राज्य में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार गिर जाएगी, उसके बाद सही समय पर शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस बार सुबह के वक्त शपथ नहीं ली जाएगी।

दरअसल देवेंद्र फडणवीस अपनी अब से ठीक एक साल पहले बनी बिना बहुमत की सरकार की याद दिला रहे हैं। फडणवीस ने तब महाराष्ट्र में अजित पवार के समर्थन से सरकार बनाई थी। उस वक्त राज्यपाल ने उन्हें गुपचुप तरीके से बड़े रहस्यमय अंदाज़ में शपथ तो दिला दी, लेकिन जब बहुमत साबित करने की बारी आई तो मैदान छोड़कर भागना पड़ा। बिना बहुमत की वह सरकार महज 80 घंटे ही चल पाई थी। 

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बार-बार तख्तापलट के दावे कर रही बीजेपी पर करारा तंज कसा है। राउत ने कहा है कि पिछले साल फडणवीस ने जो सरकार बनाई थी, उसकी डेथ एनिवर्सरी है इसलिए विपक्ष हताश हो रहा है। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार बाकी के 4 साल पूरे करेगी। विपक्षी नेता हताशा में बातें कर रहे हैं, क्योंकि उनकी सभी कोशिशें नाकाम हो गईं। वे अच्छी तरह जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता सरकार के साथ है। पिछले साल जो 3 दिन की सरकार बनी थी, आज उसकी डेथ एनिवर्सरी है।'

इसके पहले मोदी सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने खुलासा किया था कि बीजेपी महाराष्ट्र में तख्ता पलट की तैयारी कर रही है। उन्होंने सोमवार को दिए एक बयान में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी, अगले दो से तीन महीनों में महाराष्ट्र में फिर से सरकार बना लेगी। गृह मंत्री अमित शाह के करीबी समझे जाने वाले दानवे ने कहा कि इसके लिए पार्टी ने तैयारी भी कर ली है और अभी सिर्फ विधानसभा परिषद का चुनाव खत्म होने का इंतज़ार हो रहा है। 

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में 2-3 महीने में होगी बीजेपी सरकार, केन्द्रीय मंत्री दानवे का दावा

बीजेपी के कद्दावर नेताओं के इन बयानों से महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मची हुई है। सवाल उठ रहे हैं कि बीजेपी नेता उद्धव ठाकरे की सरकार पलटने के लिए पार्टी की तरफ से कौन सी तैयारी किए जाने की बात कर रहे हैं? क्या उस फॉर्मूले की बात हो रही है जो कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सफल रहा, लेकिन राजस्थान में नाकाम हो गया? क्या बीजेपी की तैयारी का मतलब विधायकों की खरीद-फरोख्त से है? जब किसी राज्य में एक सरकार साल भर से चल रही हो, तो उसका तख्ता पलट करने की तैयारी का मतलब क्या है? क्या महाराष्ट्र में ही एक साल पहले बीजेपी ने अजित पवार को अपने पाले में लाकर सरकार बनाने का जो नाकाम प्रयोग किया था, वैसा ही कोई नया दांव फिर से आजमाने की तैयारी हो रही है? 

दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को बीजेपी नेताओं का यह बयान आने से ठीक एक साल पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। सरकार को शपथ दिलाने का काम भी जिस तरह गुपचुप ढंग से हुआ था वो हैरान करने वाला था। तमाम चालबाज़ियों के बावजूद यह सरकार टिक नहीं सकी। फडणवीस और अजीत पवार दोनों को महज 80 घंटे में इस्तीफा देना पड़ा था। फडणवीस ने पिछले साल अचानक सुबह-सुबह सरकार बनाने का ऐलान कर चौंका दिया था। इसलिए, इस बार कह रहे हैं कि सही समय पर शपथ लेंगे। 

आपको बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था। दोनों को बहुमत भी मिल गया था, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना-बीजेपी में टकराव हो गया। आखिरकार शिवसेना ने बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए एनडीए छोड़ दिया और कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर महा-विकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनाई। तीनों पार्टियों के समर्थन से उद्धव ठाकरे राज्य के नए मुख्यमंत्री बने।