शराब घोटाले में ईडी का बड़ा एक्शन,शराब कारोबारी अमनदीप ढल गिरफ्तार

आबकारी नीति में कथित घोटालों के बाद ये कार्रवाई हुई है।

Updated: Mar 02, 2023, 01:46 PM IST

नई दिल्ली। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय का लगातार एक्शन जारी है। सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने आबकारी नीति में संलिप्त एक और शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है । 

अधिकारियों ने बताया कि शराब व्यावसायी अमनदीप ढल, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। ढल को दिल्ली आबकारी नीति में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के लिए गिरफ्तार किया है। ढल से पूछताछ के बाद बुधवार रात धन संशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है। 

 गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उम्मीद यह भी है कि अदालत में पेश करने के बाद ईडी अमनदीप ढल की हिरासत की मांग करेगी। अभी तक गिरफ्तारी के दौर में ईडी ने 10 लोगों की गिरफ्तारी की है ।

बता दें की आबकारी नीति को पिछले साल अगस्त में खत्म कर दिया गया था।  दिल्ली के एलजी  ने बाद में सीबीआई से सरकारी अधिकारियों, नौकरशाहों और शराब व्यापारियों द्वारा की गई कथित अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच करने के आदेश दे दिए थे। जिसके बाद रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया।