कटनी में डबल मर्डर से सनसनी, खेत पर काम कर रहे दंपती की अज्ञात लोगों ने की निर्मम हत्या

कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के निगहरा गांव में खेत में काम कर रहे दंपती लल्लूराम और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने मौके से सुराग जुटाए। पुलिस पुरानी रंजिश, संपत्ति विवाद सहित सभी एंगल से जांच कर रही है।

Updated: Nov 15, 2025, 07:30 PM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे एक दंपती की हत्या हो गई। जिले में हुई इस हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यह घटना निगहरा गांव में हुई जहां लल्लूराम और उनकी पत्नी प्रभा कुशवाहा खेत में तकवारी कर रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक हमला कर दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रामीणों ने दंपती को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही बड़वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे खेत को सुरक्षा घेराबंदी कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सभी साक्ष्यों को सुरक्षित किया और दोनों शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी उषा राय भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि दंपती की हत्या किस वजह से की गई इसका अभी पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें:भोपाल में नकली नोट की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2.25 लाख की जाली करंसी बरामद

घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड ने मिलकर हर संभव सुराग जुटाए हैं। पुलिस सभी संभावित एंगल जैसे पुरानी रंजिश, जमीन या संपत्ति विवाद और आपसी मतभेद को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। ग्रामीणों से पूछताछ जारी है ताकि घटना से पहले किसी संदिग्ध गतिविधि, आवाज या व्यक्ति की जानकारी मिल सके।

अधिकारियों का कहना है कि वैज्ञानिक साक्ष्य, तकनीकी जांच और स्थानीय इनपुट के आधार पर जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। डबल मर्डर की यह वारदात की वजह से शांत क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है और पुलिस इस मामले को प्राथमिकता से सुलझाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें:252 करोड़ की ड्रग्स तस्करी मामले में फंसी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भी सामने आया कनेक्शन