कुवैत से दिल्ली आ रही फ्लाइट को हाईजैक की धमकी, टिशू पेपर पर मिला नोट, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग
अधिकारियों ने बताया कि अब तक शुरुआती जांच में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। फाइनल क्लीयरेंस मिलने के तुरंत बाद फ्लाइट के अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होने की उम्मीद है।
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां इंडिगो की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक यह विमान कुवैत से दिल्ली आ रहा था। इसी दौरान विमान के अंदर ही एक टिशू पेपर पर विमान को हाइजैक करने और बम से उड़ाने की धमकी लिखी मिली। टिशू पेपर पर नोट मिलने के बाद से विमान में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में विमान की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर अब सभी यात्रियों की जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एक हवाई अड्डा अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर सुरक्षित उतरा। विमान में 180 यात्री सवार थे। हवाई अड्डा प्राधिकारियों के अनुसार विमान में एक यात्री को हाथ लिखा एक नोट मिला था जिसमें दावा किया गया था कि विमान के अंदर बम है जिसके बाद एहतियात के तौर पर उसे अहमदाबाद भेज दिया गया।
खतरे की सूचना मिलते ही पायलट ने वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सतर्क कर दिया और विमान को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। विमान के सुरक्षित उतरने के बाद सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। सुरक्षा कर्मियों और हवाई अड्डा कर्मियों ने इसके बाद विमान की गहनता से जांच की।
22 जनवरी को इसी तरह की एक घटना में, दिल्ली से पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2608 को पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचने पर बम की धमकी मिली थी। हालांकि गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। हाल के दिनों में इस तरह की धमकियों का सिलसिला लगातार बढ़ गया है। आए दिन प्लेन को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है। इस वजह से एविएशन सेक्टर को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।




