रायपुर में सर्राफा व्यापारी से डेढ़ करोड़ की चांदी की लूट निकली झूठी, ऑनलाइन सट्टे में गंवाए थे 46 लाख
सर्राफा व्यापारी से 86 किलो लूट की वारदात झूठी निकली। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि उसने सट्टे में 46 लाख रुपए गंवाने के बाद ये नाटक रचा था।

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। शनिवार तड़के यहां लूट की बड़ी वारदात सामने आई थी। लेकिन इस लूट में एक बड़ा खुलासा हुआ है दरअसल बदमाशों ने जिस सर्राफा व्यापारी से बंदूक की नोक पर 86 किलो चांदी लूट थी यह पूरी घटना झूठी निकली। व्यापारी ने खुद इस पटकथा को रची थी।
यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में की है। दरअसल सर्राफा व्यापारी राहुल गोयल ऑनलाइन सट्टे में 46 लाख रुपए हार गया था। इसकी भरपाई करने के लिए उसने यह नाटक रचा। वह अप्रैल 2025 से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे में लगातार रकम हार रहा था। जिसके बाद उसने अपनी कंपनी को धोखा देने का प्लान बनाया। राहुल शिवा ट्रेडर्स नामक कंपनी के लिए (क्लियरिंग एंड फॉरवर्डिंग एजेंट) का काम करता है।
आगरा निवासी सर्राफा व्यापारी राहुल गोयल सदर बाजार के पीछे वाले इलाके में जैन मंदिर के पास स्थित राजधानी पैलेस में किराए के फ्लैट में रहता है। शनिवार सुबह चार बजे बदमाशों ने उसके फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। राहुल ने शुरू में दरवाजा नहीं खोला लेकिन जब लूटेरों ने उसका नाम पुकारा तो राहुल ने दरवाजा खोल दिया।
यह भी पढ़ें: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात नक्सली आयतु पोड़ियाम ढेर
दरवाजा खुलते ही लूटेरों ने तुरंत राहुल पर बंदूक तान दी और उसे बेहोशी की दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसके फ्लैट में रखे 86 किलो चांदी लूट ली और वहां से फरार हो गए। इस घटना ने 7 घंटे बाद यानी 11 बजे राहुल होश में आए। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को इस वारदात की सूचना दी।
जानकारी मिलते ही सदर बाजार और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में घेराबंदी शुरू की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच कर रही है। साथ ही घटनास्थल पर मुखबिरों को भी तैनात किया गया है। आशंका है कि किसी बाहरी गिरोह ने सर्राफा व्यापारी की दिनचर्या की जानकारी पहले से जुटा कर वारदात को अंजाम दिया है।