मनमोहन सिंह ने अहमद पटेल की पत्नी को पत्र लिखकर शोक ज़ाहिर किया
कांग्रेस के तमाम और बड़े नेताओं ने भी अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी और देश की राजनीति में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया है

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अहमद पटेल के निधन के बाद उनकी पत्नी मैमूना अहमद को पत्र लिखकर शोक जाहिर किया है और दिवंगत नेता के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। मनमोहन सिंह ने अहमद पटेल की खूबियों को याद करते हुए लिखा है कि उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने अपना एक स्तंभ औऱ देश ने गरीबों और कमज़ोरों की फिक्र करने वाला एक नेता खो दिया है।
मनमोहन सिंह ने अपनी चिट्ठी में कहा है, अहमद पटेल के निधन के कारण कांग्रेस पार्टी और हमारे देश ने एक बहुत अच्छे नेता को खो दिया है, जो हमेशा समाज के गरीब और दलित लोगों की भलाई के लिए सोचते थे।' मनमोहन सिंह ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी के बारे में उनकी समझ और संपर्कों की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। उनके निधन के कारण देश ने और कांग्रेस पार्टी ने एक अच्छे नेता को खो दिया है। मेरी पत्नी और मेरी तरफ से आपके और आपके परिवार को पूरी संवेदना है। हमारी प्रार्थना है कि ईश्वर आपको इस दुख की घड़ी में इस क्षति को सहने की शक्ति दे।
Deeply shocked and saddened to learn that my dear friend Ahmed Patel passed away in the early hours of today
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 25, 2020
इससे पहले कांग्रेस में अहमद पटेल के करीबी रहे नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'यह जानकर गहरा धक्का लगा और दुख हुआ कि मेरे प्रिय मित्र अहमद पटेल का आज के शुरुआती घंटों में निधन हो गया।' चिदंबरम ने अहमद पटेल को याद करते हुए कहा, 'दो दशकों से वह कांग्रेस पार्टी के एक विश्वसनीय और सबसे मज़बूत स्तंभों में से एक थे।' चिदंबरम ने आगे कहा, 'वह एक धर्मनिरपेक्ष थे और अपने समुदाय पर बड़े हमले के बावजूद वे हमारे संविधान के मूल सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अंत तक बहादुरी से लड़े।'
I am shocked to know about the sad demise of of my close friend for years senior Congress leader Mr. Ahmed Patel.
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 25, 2020
It is a personal loss to me. His untimely death is such a loss for the congress family that can never be fulfilled.
My condolences to the family. pic.twitter.com/7e5zm8jQl6
अहमद पटेल का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति : कमल नाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अहमद पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वर्षों से मेरे सहयोगी रहे अहमद पटेल के निधन की खबर सूयंकर स्तब्ध हूं। उनका चले जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनकी मृत्यु कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है।
Extremely sad and shocked on the demise of Ahmed bhai.
— Ghulam Nabi Azad (@ghulamnazad) November 25, 2020
Really no words to express the pain and sorrow.
You will always be remembered and cherished in our heart.
Rest in peace my brother.#AhmadPatel pic.twitter.com/IIH8szKpej
वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा,'अहमद भाई के चले जाने से अत्यंत दुखी और स्तब्ध हूँ। मेरे पास इस दुःख और दर्द को ज़ाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं। आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।आराम करो मेरे भाई।'