ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC कोच पटरी से उतरे, 1 की मौत और 8 घायल

हादसा सुबह 11:54 बजे नेरगुंडी स्टेशन के पास हुआ। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से तीन ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। इस हादसे में एक यात्री की मौत और 8 के घायल होने की सूचना है।

Updated: Mar 30, 2025, 06:35 PM IST

कटक। ओडिशा के कटक में रविवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां बेंगलुरु-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12551) के 11 AC कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल बताए जा हैं। घटना के बाद मेडिकल और इमरजेंसी टीम मौके पर भेजी गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा सुबह 11:54 बजे नेरगुंडी स्टेशन के पास हुआ। अधिकारियों ने बताया कि हादसे की वजह से तीन ट्रेन डायवर्ट की गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को कामाख्या ले जाने के लिए विशेष ट्रेन 4:10 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: लैंडिंग से पहले फटा विमान का टायर, जयपुर से चेन्नई जा रहे प्लेन में हड़कंप

बताया जा रहा है कि कटक स्टेशन छोड़ने के बाद मंगोली स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसके 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में घायल कुछ लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है।

इससे पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे के PRO अशोक मिश्रा ने बताया था कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि मीडिया संस्थाओं द्वारा जारी किए विजुअल्स में लोग घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाए जाते दिख रहे हैं। इस रूट पर जाने वाली ट्रेनों को भी फिलहाल रोक दिया गया है और इन्हें दूसरे रूट पर डायवर्ट किया जा रहा है। अभी इस रूट को खोलने में रेलवे को समय लग सकता है। इसके चलते कई ट्रेनें लेट हो सकती हैं।