MP : वीरा राणा करवाएंगी उपचुनाव

Publish: May 09, 2020, 08:56 AM IST

आईएएस अफसर वीरा राणा को एमपी की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। वीरा राणा मध्य प्रदेश कैडर की 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और अभी खेल एवं युवा कल्याण विभाग में अपर मुख्य सचिव हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) बीएल कांताराव के केंद्रीय प्रतिनिय़ुक्ति पर जाने के बाद से यह पद खाली था। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पद के लिए राज्य सरकार से तीन आईएएस अधिकारियों का पैनल मांगा था। राज्य सरकार के भेजे गए पैनल में से चुनाव आयोग ने वीरा राणा के नाम पर मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने आयोग की सहमति के बाद वीरा राणा को मध्य प्रदेश का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है। वीरा राणा इसके पहले प्रशासन अकादमी में महानिदेशक, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

24 सीटों पर होने हैं उपचुनाव

सीनियर आईएएस अफसर वीरा राणा मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की कमान संभालेंगी। राज्य के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोक नगर, गुना, सागर,अनूपपुर, रायसेन, इंदौर, देवास, धार, मंदसौर एवं आगर-मालवा के 24 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराए जाने हैं। उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इन 24 में से जौरा और आगर-मालवा की सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं। जबकि शेष 22 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस से बागी होकर विधायकों ने बीते मार्च महीने में इस्तीफा दे दिया था।