मोदी सरकार के मंत्री और RSS के नेताओं के फोन किए जा रहे हैं टैप, आज सुब्रमण्यम स्वामी जारी कर सकते हैं लिस्ट

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि ऐसी चर्चा है कि आज वॉशिंगटन पोस्ट और लंदन गार्डियन इजराइली फर्म पेगासस द्वारा भारत की हस्तियों के फोन टैप किए जाने की रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले हैं, स्वामी ने कहा है कि जैसे ही यह बात कन्फर्म होती है, वे फोन टैपिंग का शिकार भारतीय हस्तियों के नाम जारी करेंगे

Updated: Jul 18, 2021, 08:44 AM IST

नई दिल्ली। इजराइली फर्म पेगासस भारत की नामचीन हस्तियों का फोन टैप कर रही है। इस बात का दावा बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने किया है। जिन हस्तियों के फोन टैप होने का दावा किया जा रहा है उसमें मोदी सरकार के मंत्री, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता, सुप्रीम कोर्ट के जज और पत्रकार शामिल हैं। स्वामी ने कहा है कि जैसे ही इस दावे की पुष्टि होती है, वे उन लोगों की सूची जारी कर देंगे जिनका फोन इस समय टैप किया जा रहा है। 

सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर एक दावा का जिक्र करते हुए कहा कि 'इस समय प्रमुखता से यह दावा किया जा रहा है कि आज शाम को वॉशिंगटन पोस्ट और लंदन गार्डियन अपनी एक रिपोर्ट प्रकाशित करने वाले हैं। मोदी कैबिनेट के मंत्रियों, आरएसएस के नेताओं, सुप्रीम कोर्ट के जजों और पत्रकारों के फोन टैप करने का कॉन्ट्रैक्ट इजराइली फर्म पेगासस को दिया गया है। जैसे ही इस दावे की पुष्टि हो जाएगी, मैं लिस्ट जारी कर दूंगा।' 

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इजराइली फर्म पेगासस द्वारा भारत की नामचीन हस्तियों के फोन टैप किए जाने की चर्चा चली हो। इससे पहले अक्टूबर 2019 में भी भारत के दो दर्जन से अधिक शिक्षाविद, दलित कार्यकर्ता, वकीलों और पत्रकारों के फोन टैप किए जाने के दावे किए गए थे। हालांकि उस समय तत्कालीन सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संसद में इन दावों का खंडन किया था। प्रसाद ने कहा था कि भारतीय एजेंसियों ने पेगासस से किसी भी तरह की अनिधिकृत मदद नहीं ली  है।