जल्द हो सकती है 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि लॉक डाउन खत्म होने के 10 दिन बाद परीक्षाएं ली जा सकती हैं।

Publish: May 07, 2020, 05:22 AM IST

Photo courtesy : dna india
Photo courtesy : dna india

पिछले कई दिनों से परीक्षाओं का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए अच्छी खबर है। 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं 17 मई को लॉक डाउन का तीसरा फेस खत्म होते ही जून के पहले हफ्ते में करवाई जा सकती हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि लॉक डाउन खत्म होने के 10 दिन बाद परीक्षाएं ली जा सकती हैं। परीक्षाओं बाद जल्द ही कॉपियों के मूल्यांकन के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल इन कक्षाओं के रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में ही जारी कर देगा।

प्रदेश से साढ़े 19 लाख विद्यार्थी इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं। पूरे प्रदेश में करीब 4000 परीक्षा केंद्र बने हैं। कोरोना संक्रमण के चलते अब सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल प्रदेश में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ा सकता है। इसके लिए मंडल पर अतिरिक्त भार भी पड़ेगा।  फिलहाल इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Click  MP : कॉलेजों की परीक्षा तय करने के लिए स‍मिति गठित

बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में देरी ना हो इसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं तक हुई परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षकों से घर पर रहते ही करवा लिया था। मूल्यांकन का काम 23 अप्रैल से शुरू हुआ था और इसके लिए 10 दिन की समय सीमा तय की गई थी। अब मूल्यांकन केंद्र में नोडल अधिकारियों के सामने कॉपियों पर नंबर दिए जाएंगे।  बता दें कि शिक्षकों द्वारा भले ही घर पर कॉपियां चेक की गई हैं, लेकिन परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए उन्हें स्टीकर लगी हुई कॉपियां ही दी गई थीं।

गौरतलब है कि एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, 2 और 3 मार्च से शुरू हुई थी और 19 मार्च तक पेपर हो सके थे। कोविड -19 के चलते 21 मार्च से होने वाले सारे पेपर अब तक स्थगित हैं। दसवीं क्लास के जहां दो रह गए हैं, वहीं 12वीं के चार से पांच विषयों की परीक्षाएं होना अभी बाकी हैं।