महू में रैली की तैयारियों को लेकर MP कांग्रेस की बैठक, PCC चीफ ने नेताओं को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक चल रही है।
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल के साथ ही मैराथन बैठकों का भी दौर जारी है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में दिनभर बैठकों का दौरा चलेगा। दोपहर 12 बजे प्रबंध समिति की बैठक शुरू हुई। पार्टी द्वारा महू में होने वाली रैली की तैयारी में ये बैठकें की जा रही है।
दरअसल, 26 जनवरी को महू में कांग्रेस "जय भीम, जय बापू, जय संविधान" रैली करने जा रही है। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज शामिल होंगे। ऐसे में रैली की तैयारियों को लेकर आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक हो रही है।
यह भी पढे़ं:MP कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल, जयवर्धन सिंह बने यूथ कांग्रेस के इंचार्ज
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी मध्यप्रदेश जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह राहुल भैया, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, कुणाल चौधरी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी संजय दत्त, आनंद चौधरी, रणविजय सिंह, चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कोई संगठन बिना अनुशासन के तरक्की नहीं कर सकता। इस भावना से बाहर निकलना पड़ेगा कि मुझे टिकट नहीं मिलेगा तो मैं निर्दलीय लड़ जाऊंगा। बीजेपी में कितनी सिर फुटव्वल चल रही है। पटवारी ने कहा कि अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब को लेकर जो कहा, वह बीजेपी की सोच को दर्शाता है। पीसीसी चीफ ने कहा कि हम जातिगत जनगणना कराने के लिए लड़ाई तेज करेंगे। जातिगत जनगणना से कट्टरता के खिलाफ लड़ाई मजबूत होगी। हमारी लड़ाई गोडसे वाली विचारधारा से है।