MP: टीकमगढ़ में अवैध शराब पकड़ने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, एसआई की सर्विस रिवॉल्वर छीनी

शराब माफिया के हमले में एसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान टीम किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी।

Updated: Jan 11, 2025, 12:56 PM IST

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार को टीकमगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर हमला हो गया। हमलावर ने अपने बेटों के साथ मिलकर डंडों से पीटा। इतना ही नहीं एसआई की सर्विस रिवॉल्वर भी छीन ली। हमले में एसआई समेत चार लोग घायल हो गए। टीम किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी।

घटना शुक्रवार रात करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है। आबकारी टीम दिगौड़ा थाना क्षेत्र के वीरऊ गांव में अवैध शराब बेचने की सूचना पर छापा मारने पहुंची थी। जिस घर में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी। वहां आबकारी आरक्षक को सिविल ड्रेस में पहले अवैध शराब लेने भेजा। आरक्षक 1 क्वार्टर देशी शराब खरीदकर लाया और घर में शराब रखे होने की जानकारी दी। 

इस दौरान टीम गांव से थोड़ी दूर सड़क पर खड़ी रही। जब घर में अवैध शराब रखे होने की पुष्टि हो गई। इसके बाद टीम ने छापे की कार्रवाई की। हमले में आबकारी उप निरीक्षक विजय चंदौल सहित टीम के चार सदस्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दिगौड़ा थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी संतोष यादव के अलावा उसके दो बेटों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। उसकी पत्नी, पिता और 2 अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। उन्होंने पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। इसी बीच आरोपी संतोष ने मेरी सर्विस रिवाल्वर छीन ली। टीम जान बचाकर भागी और दिगौड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। हमले में आबकारी आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, वीरेंद्र विश्वकर्मा और महेंद्र राय को भी चोट लगी है।