नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: फुटओवर ब्रिज पर बेहोश पड़े लोग, हर तरफ बिखरे बैग-चप्पल और कपड़े

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को करीब 10 बजे महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी और देखते ही देखते भगदड़ मची जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई।

Updated: Feb 16, 2025, 10:51 AM IST

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता। इनमें दिख रहा है कि सीढ़ियों पर जूते-चप्पल और कपड़े बिखरे हैं।

भगदड़ के बाद कुछ यात्री सीढ़ियों और फर्श पर बेहोशी की हालत में दिखे, जबकि कुछ बेहाल होकर अपने परिजन को खोजते दिखे। कुछ लोग बेहोश यात्रियों को CPR भी देते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त स्टेशन पर कोई RPF या पुलिस नहीं थी। स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ रही थी इसके बावजूद रेलवे की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। 

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लोग

ये घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15-16 की है. घटना रात 9:55 बजे की बतायी जा रही है। दो कुंभ स्पेशल ट्रेन डिले हुई थी, जिसके कारण भीड़ ज्यादा बढ़ गई। प्लेटफॉर्म नंबर 16 के एक्सक्लेटर पर भी भगदड़ मच गई, जिसकी भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न होने से पहले स्टेशन पर जमा भारी भीड़ की वजह से कई लोग सफोकेशन के कारण बेहोश भी होने लगे थे। 

हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।'

वहीं पीएम मोदी ने लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूँ। मेरी संवेदनाएँ उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएँ। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।

यह भी पड़ें: महाकुंभ भगदड़ में अबतक 30 श्रद्धालुओं की मौत, 60 घायल, ज्यूडिशियल इंक्वायरी के निर्देश

बता दें कि आज प्रयागराज महाकुंभ का 35वां दिन है। सरकारी अनुमान के मुताबिक विगत 13 जनवरी से अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। प्रयागराज में भी बीते दिनों भगदड़ मची थी जिसमें 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद अब दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना हुई।