रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पांच हजार करोड़ का प्रावधान

वित्त मंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के तहत यह घोषणा की.

Publish: May 15, 2020, 06:39 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी देते हुए करीब पचास लाख रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की घोषणा की.

वित्त मंत्री ने कहा कि पचास लाख रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए एक महीने के भीतर स्कीम लॉन्च की जाएगी.

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों को शुरूआती तौर पर 10 हजार रुपये तक की कामकाजी पूंजी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मौद्रिक पुरस्कारों के तहत डिजिटल लेन देन को बढ़ावा दिया जाएगा और अच्छे ढंग से कर्ज अदायगी करने वालों को बढ़ी हुई पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी.

Clickप्रवासी मजदूरों के लिए 'वन नेशन, वन राशन कार्ड'

वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से प्रभावित छोटे व्यवसायों के लिए भी घोषणा की. ये व्यवसाय ईएमआई तक नहीं भर पाए हैं. छोटे व्यवसायों की मदद मुद्रा योजना के तहत की जाएगी.

वित्त मंत्री ने कहा कि इन व्यवसायों द्वारा लिए गए लोन पर लगने वाले ब्याज में 1,500 करोड़ रुपये की छूट दी जाएगी. यह छूट मुद्रा शिशु लोन के तहत दी जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रा शिशु लोन के तहत फिलहाल 50 हजार रुपये का अधिकतम लोन लिया जा सकता है.