भोपाल में फिर कुत्तों का आतंक, मासूम के दोनों हाथों को काटा, अस्पताल में भर्ती
भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थामने का नाम ही नही ले रहा। एक बार फिर अफजल कॉलोनी के जहांगीराबाद में कुत्ते ने एक बच्चे के दोनों हाथों को काटा है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल। राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थामने का नाम ही नही ले रहा। एक बार फिर कुत्ते ने यहां मासूम को अपना निशाना बनाया है। अफजल कॉलोनी के जहांगीराबाद में कुत्ते ने एक बच्चे के दोनों हाथों को काटा है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानाकारी के मुताबिक कुत्ते ने जिस समय बच्चे पर अटैक किया उस समय बच्चा खेल रहा था। आवारा कुत्तों ने हमला करके उसके दोनों हाथों को जख्मी कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार चल रहा है। लगातार हो रहे डॉग बाइट के मामले से लोगों में दहशत का माहौल है, खासकर बच्चों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बना रहे है।
बता दें कि इसके पहले भी राजधानी के कई इलाकों में कुत्तों के आतंक से जुड़े मामले सामने आ चुके है।