उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से ठोकेंगे ताल, नेशनल कॉन्फ्रेंस जारी की 32 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल से और तनवीर सादिक जदीबल सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी अब तक 50 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुकी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें 32 नाम शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल से और तनवीर सादिक जदीबल सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ पार्टी अब तक 50 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। अभी एक सीट का ऐलान होना बाकी है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने 26 अगस्त की रात 9 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला 26 अगस्त को ही फाइनल हुआ था। केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों वाली विधानसभा में से 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।
वहीं, 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। जबकि 2 सीटें CPI (M) और पेंथर्स पार्टी को मिली हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर मीटिंग की।
उधर भाजपा खेमे में जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। सोमवार पर पार्टी ने 44 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। लेकिन भारी अंतर्विरोध के बीच पार्टी को दो घंटे में ही ये नाम वापस लेने पड़े। इसके बाद भाजपा ने 15 प्रत्याशियों की दूसरी और एक कैंडिडेट की तीसरी लिस्ट जारी की।